सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Off work meaning in Hindi | ऑफ वर्क का अर्थ

off work अंग्रेजी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है काम से छुट्टी लेना। जैसे यदि कोई कहता है आई शुड टेक ऑफ वर्क (I should take off work) तो इसका मतलब होगा - मुझे काम से छुट्टी लेनी चाहिए - हालांकि off work के स्थान पर लीव leave जैसे शब्द का भी प्रयोग भी किया जा सकता है लेकिन पश्चिमी देशों में बोली जाने वाली अंग्रेजी में off work शब्द का प्रयोग सामान्य है।

So do you meaning in Hindi | सो डू यू का अर्थ

So do you अंग्रेजी भाषा का शब्द/ वाक्य है जो मुख्य रूप से बातचीत करने में प्रयोग किया जाता है। So do you का अर्थ वही होता है जिस वाक्य के अंत में यह लगाया जाता है। जैसे कि यदि कोई कह रहा है कि 'आपका व्यक्तित्व अच्छा है' और सामने वाला इस बात का जवाब में सो डू यू (So do you) कहता है तो इसका अर्थ हुआ कि वह कह रहा है कि आपका व्यक्तित्व भी अच्छा है यानी कि वाक्य में जो कहा गया है उसको ज्यों का त्यों सामने वाले को कहने के लिए, दोहराने के लिए सो डू यू का प्रयोग किया जाता है। जैसे अंग्रेजी का यह वाक्य हम ले सकते हैं जैसे यदि A व्यक्ति B से कहता/ कहती है - यू आर लुकिंग गुड (You are looking good) इसका अर्थ हुआ - तुम अच्छे लग रहे हो/ अच्छी लग रही हो - और यदि B जवाब में कहता है So do you तो इसका अर्थ है कि वह इसे दोहरा रहा है यानी वह कह रहा है - तुम भी अच्छे लग रहे हो/ अच्छी लग रही हो।

Naatu Naatu meaning in Hindi | नाटू नाटू का अर्थ

नाटू नाटू मूल रूप से तेलुगु भाषा में रचा गया एक गाना है जिसे एमएम कीरवाणी ने कंपोज किया है, और इसके बोल चंद्र बोस द्वारा लिखे गए है तथा यह वर्ष 2022 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म आर आर आर में प्रदर्शित हुआ है. फिल्म की रिलीज से पहले ही नवंबर 2021 में इस गाने को रिलीज कर दिया गया था और लगभग 3:30 मिनट लंबे इस गाने के लिए लहरी म्यूजिक और t-series द्वारा लेवल प्रदान किया गया है। नाटू नाटू शब्द का हिंदी में अर्थ होता है नाचो नाचो और इसी शीर्षक के साथ हिंदी में भी इस गाने का अनुवाद तैयार किया गया है और इस पूरी फिल्म का हिंदी अनुवाद कर इसे लांच भी किया गया है. इसके साथ ही इस शब्द के अन्य भाषाओं में अर्थ की बात की जाए तो तमिल में इसे नाट्टू कुथु कहा जाता है, कन्नड़ में से हाली नाटू कहा जाता है, मलयालम क्रींथोल कहा जाता है.

Legend meaning in Hindi | लेजेंड का अर्थ

Legend मूल रूप से एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है और हिंदी में इसके अनेक अर्थ होते हैं। इस प्रकार के बहुअर्थी अंग्रेजी शब्दों के प्रत्येक अर्थ को समझना अनिवार्य होता है ताकि हम अनुवाद करते समय सही स्थान पर सही शब्द का प्रयोग कर सकें। लेजेंड या लीजेंड शब्द मूल रूप से ख्याति प्राप्त व सम्मानीय लोगों के लिए प्रयोग किया जाता है जिन्होंने या तो अपने क्षेत्र में बहुत अधिक योगदान दिया हो या फिर बहुत ज्यादा ख्याति प्राप्त की हो। जैसे यदि हम अल्बर्ट आइंस्टीन का नाम ले तो उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में बहुत ज्यादा ख्याति प्राप्त की। इसलिए आइंस्टीन को विज्ञान के क्षेत्र में लेजेंड माना जाता है। इसके अतिरिक्त कला या खेल इत्यादि के क्षेत्र में भी वे लोग जो अच्छी खासी ख्याति प्राप्त करते हैं उनको सम्मान देते हुए लेजेंड शब्द का प्रयोग किया जाता है। लेजेंड एक अनेकार्थी शब्द है तथा इसके हिंदी में अनेक अर्थ होते हैं जैसे कि: Legend meaning in Hindi प्रसिद्ध व्यक्ति ख्याति प्राप्त व्यक्ति आलेख दंतकथा अपूर्व कहानी किंवदंती कहावत आख्यान परिचय पंक्ति लेख निर्देश तालिक निदेशिका निर्देशिका संकेति

Imdaad meaning in Hindi | इमदाद का अर्थ

इमदाद उर्दू/फ़ारसी/अरबी भाषा परिवार का शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है सहायता, मदद, एहसान, दया। इसे अंग्रेजी में हेल्प कहा जाता है, इसके अंग्रेजी में पर्यायवाची हैं असिस्टेंट और सपोर्ट, मूल रूप से यह शब्द सहायता के लिए दिए गए पैसे के लिए प्रयोग किया जाता है, इस प्रकार इसका एक अर्थ दान या उपहार भी निकलता है

Constitutional Bench meaning in Hindi | कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच का अर्थ

कॉन्स्टिट्यूशन बेंच को हिंदी में संवैधानिक पीठ जाता है, जब किसी मामले की सुनवाई करने के लिए पांच न्यायाधीश एक साथ बैठते हैं तो उसे संवैधानिक पीठ कहा जाता है हालांकि जजों की बेंच हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट दोनों की हो सकती है लेकिन संवैधानिक पीठ का निर्माण केवल सुप्रीम कोर्ट के जज कर सकते हैं।

5 Judge Bench meaning in Hindi | 5 जज बेंच का अर्थ

जब सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के पांच न्यायाधीश किसी एक केस पर फैसला सुनाने के लिए बैठते हैं तो उस बेंच को पांच न्यायाधीश की बेंच कहा जाता है, भारत के संविधान के अनुसार संवैधानिक पीठ का निर्माण कम से कम 5 जजों से होता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :