अचानक से हुई कोई भी एसी
घटना जिसकी पूर्व में कोई जानकारी ना हो अथवा घटित होने की आशा ना की गई हो बिना
किसी पूर्वाभास के जब कुछ घटित होता है तो उसे अकस्मात शब्द से संबोधित करते हैं
अकस्मात का हिन्दी में अर्थ होता है “अचानक से, संयोगवश” यह शब्द अधिकतर नकारात्मक
वाक्यों में प्रयोग किया जाता है परन्तु यदि इसे सामान्य वाक्य में भी प्रयोग किया
जाए तो वाक्य गलत नही कहलाता उदाहरण: वह अकस्मात ही वहां आ धमका; इस वाक्यांश में
किसी भी पूर्व सूचना के ना होने का भाव है तथा वाक्य नकारात्मक है अर्थात वक्ता हो
चुकी क्रिया के प्रति अप्रिय भाव प्रकट करता है
मुग़ल बादशाह हुमायूँ की सीढियों
से गिरकर अकस्मात ही मृत्यु हो गई; इस वाक्यांश में भी किसी भी प्रकार का पूर्व
संदेह नही दर्शाया गया है तथा यह एक नकारात्मक भाव भी प्रकट करता है अर्थात मृत्यु का कोई कारण नही था यह प्राकृतिक मृत्यु ना होकर एक अप्राकृतिक घटना थी जब सहसा ही
कोई घटना घट जाए अर्थात एक क्षण पहले भी उसके होने का कोई आभास ना हो तब उस घटना
के लिए अकस्मात शब्द का प्रयोग किया जाता है इसके अन्य प्रयायवाची हैं जैसे: एकदम,
एकाएक इत्यादि पलक झपकते ही घट गई कोई घटना अकस्मात नाम से जानी जाती है अकस्मात
को अंग्रेजी में सडनली (Suddenly) (एस.यू.डी.डी.ई.एन.एल.वाई.) कहा जाता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें