सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

(Ansh) अंश का अर्थ Meaning in Hindi

किसी भी समूचे के एक टुकड़े को अंश की संज्ञा दी जा सकती है हिन्दी में इस शब्द का प्रयायवाची “भाग या हिस्सा” है यदि किसी वस्तु चाहे कल्पित हो या वास्तविक जिसे अनेक भागों में बांटा जाता है उनमें से कोई एक भाग अंश कहलाता है उदाहरण में समझने के लिए एक वृत्त को लीजिए जिसे 360 डिग्री में बांटा जाता है अब किसी भी वृत्त का 360 वां भाग अंश कहलाता है कोई भी क्षेत्र (भूमध्य, जलीय, निर्वात इत्यादि) का कोई भी एक खंड जिसके बिना उस क्षेत्र को पूर्ण नही कहा जा सकता अंश कहलाता है

सरल शब्दों में किसी भी पूर्ण का कोई भी भाग जिसके बिना उसे पूर्णता प्राप्त नही होती अंश कहलाता है इसके अतिरिक्त किसी भी व्यापार में लगाई पूँजी के शत प्रतिशत में यदि कोई व्यक्ति अपना हिस्सा (पूँजी) देता है तो उस व्यापार में उस व्यक्ति का अंश निश्चित हो जाता है यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह पूर्ण मूल्य का कितने प्रतिशत निवेश कर रहा है इसके अतिरिक्त मापन हेतु प्रयोग किए जाने वाले भाग जैसे: ग्राम, लीटर, मीटर इत्यादि का कोई एक विभाग भी अंश कहलाता है उदाहरण: एक किलो ग्राम का हजारवां भाग अंश होता है क्योंकि इसे 1000 बराबर भागों में विभाजित किया जाता है अंश को अंग्रेजी में पार्ट (Part) (पी.ए.आर.टी.) या शेयर (Share) (एस.एच.ए.आर.ई.) कहा जाता है

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :