सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

(Chak De Phatte) चक दे फट्टे का अर्थ Meaning in Hindi

चक दे फट्टे पंजाबियों द्वारा आमतौर पर बोला जाने वाला शब्द/ वाक्य है जिसका इतिहास से सबंध होने के साथ साथ वर्तमान रुपी अर्थ भी हैं चक दे फट्टे दो शब्दों से मिल कर बना वाक्यांश है “चक दे” का अर्थ होता है “उठा दे” अर्थात किसी वस्तु इत्यादि को शारीरिक या अन्य बल द्वारा स्थानांतरित करना या उठाना; उठा दे या चक दे शब्द किसी को आज्ञा देने का बोध करवाता है तथा द्वितीय शब्द “फट्टे” एक प्रकार का लकड़ी से बना आकार जिसकी लम्बाई तथा चौड़ाई के अनुपात में मोटाई बहुत कम होती है इसे पेड़ की कटी लकड़ी को चीर कर यह रूप दिया जाता है अब इस शब्द से इतिहास को जोड़ते हैं

इतिहास में भारत पर मुगलों का राज रहा है इसी भारत में जब सिक्खों ने मुगलों से भिड़ने का मन बनाया तो बहुत सी तकनीकें प्रयोग में लाइ गई उन्ही में से एक थी चट्टानी गहराइयों/ नदियों/ नहरों झीलों को पार करने के लिए फट्टे प्रयोग की जाने की तकनीक क्योंकि सिखों की संख्या कम होने के कारण वे मुगलों पर छिप कर हमला करते थे तथा किसी प्रकार के वापसी हमले पर फट्टे जो कि चट्टानों की गहराइयों को पार करने के लिए लगाए जाते थे स्वयं निकलने के पश्चात उन्हें उठा लेते थे जिस कारण मुग़ल सेना उनका पीछा कर पाने में असमर्थ हो जाती थी इन्ही फट्टों को उठाने के निर्देशानुसार “चक दे फट्टे” शब्द का प्रयोग किया जाता था जो कि बचकर निकल पाने में सफलता का प्रतीक था तथा मुगलों की एक हार के रूप में देखा जाता था

समय के साथ साथ यह शब्द किसी को कार्य करने के लिए साहस देने के रूप में प्रयोग होने लगा तथा आम हो गया पंजाबी लोग जब किसी को हौंसला देते हैं तब “चक दे फट्टे” का प्रयोग करते हैं उदाहरण के तौर पर ये वाक्य लीजिए “तेनु मौका मिलया ए बस हुण फट्टे चक दे...” अर्थात “अब तुमको मौक़ा मिला है यह काम कर के दिखाओ... अपनी काबिलियत साबित करो...”

इस शब्द का विकास यहीं नही थमा वर्तमान में इसी वाक्य को जोड़ कर एक नया प्रचलित वाक्य बन गया जो इस प्रकार है “चक दे फट्टे, नप्प दे किल्ली, सुबह जालंधर, शाम नूं दिल्ली...” यह वाक्य परिवहन (ट्रांसपोर्ट) से जुड़े पंजाबियों द्वारा बनाया गया प्रतीत होता है “नप्प दे किल्ली...” अर्थात ट्रक/ वाहन का वेग (रेस) बढ़ाने वाले पैडल को दबाना; तथा सुबह जालंधर शाम नूं दिल्ली अर्थात बिना रुके जालंधर से दिल्ली का सफ़र तय करना जो कि कम से कम एक दिन का समय लेता है बिना रुके इतना लम्बा सफ़र चालक के साहस को दर्शाता है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :