सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

(Panga) पंगा का अर्थ Meaning in Hindi

पंगा पंजाबी, हिन्दी, हरियाणवी तथा सबंधित क्षेत्रों में बोला जाने वाला एक शब्द है जिसका अर्थ होता है गड़बड़ या झगड़ा; इस शब्द की प्रमुख भाषा पंजाबी है तथा इस भाषा में पंगा शब्द सर्वाधिक प्रयोग होता है जैसे: “पंगा होना...” जिसे पंजाबी में “पंगा पै गया...” लिखा जाता है जिसका अर्थ है गड़बड़ हो गई, लड़ाई हो गई, कोई बात बिगड़ गई, किसी काम में रूकावट आ गई, या किसी असामान्य/ अस्थिर स्थित का भाव दर्शाना, हानि होने का संकेत इत्यादि

इसके अतिरिक्त “पंगा मत ले...” जिसे पंजाबी में “पंगा ना लै...” लिखा जाता है एक चेतावनी रुपी शब्द है जो किसी को गलत व्यवहार/ दुर्व्यवहार ना करने के लिए चेताने हेतु प्रयोग किया जाता है इसी शब्द से “पंगे लेना...” शब्द बनता है जिसका अर्थ है किसी को तंग करना, टांग खींचना, चिढाना, परेशान करना इत्यादि “पंगा” एकवचन जबकि “पंगे” इसका बहुवचन है समय के साथ साथ फिल्मों, गानों तथा सामाजिक मिलन से यह शब्द प्रसारित होकर हिन्दी भाषा का एक अंग भी बन चूका है तथा अब हिन्दी भाषी क्षत्रों में आमतौर पर प्रयोग किया जाता है

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :