Rabta Ka Matlab Aur Paribhasha:
(English Meaning: Connection/ Relation कनेक्शन/ रिलेशन)
राब्ता बहुतयात तौर पर प्रयोग होने वाला एक उर्दू का शब्द है जिसे वर्तमान में गानों में जगह मिलने लगी है तथा इस से पूर्व यह शब्द शायरी में ही सिमटा हुआ था राब्ता का हिन्दी में अर्थ होता है बातचीत, संपर्क, सबंध कायम करना, एहसास का रिश्ता इत्यादि; राब्ता शब्द को हिन्दी के साथ साथ पंजाबी गानों में भी प्रयोग किया जाता रहा है उदाहरण के तौर पर पंजाबी गाने की लाइन “दस किहदे नाल चले तेरा राब्ता” अर्थात “बता किससे तेरा राब्ता कायम है” इस वाक्यांश में प्रयोग हुए राब्ता शब्द का अर्थ “बातचीत” है
हिंदी अर्थ व पर्यायवाची:
बातचीत
संपर्क
संबंध कायम करना
(English Meaning: Connection/ Relation कनेक्शन/ रिलेशन)
राब्ता बहुतयात तौर पर प्रयोग होने वाला एक उर्दू का शब्द है जिसे वर्तमान में गानों में जगह मिलने लगी है तथा इस से पूर्व यह शब्द शायरी में ही सिमटा हुआ था राब्ता का हिन्दी में अर्थ होता है बातचीत, संपर्क, सबंध कायम करना, एहसास का रिश्ता इत्यादि; राब्ता शब्द को हिन्दी के साथ साथ पंजाबी गानों में भी प्रयोग किया जाता रहा है उदाहरण के तौर पर पंजाबी गाने की लाइन “दस किहदे नाल चले तेरा राब्ता” अर्थात “बता किससे तेरा राब्ता कायम है” इस वाक्यांश में प्रयोग हुए राब्ता शब्द का अर्थ “बातचीत” है
हिंदी अर्थ व पर्यायवाची:
बातचीत
संपर्क
संबंध कायम करना
रिश्ता
इंग्लिश अर्थ:
Contact (कांटेक्ट)
Connection (कनेक्शन)
Relation (रिलेशन)
Talking (टॉकिंग)
इसके अतिरिक्त लोकप्रिय
हिन्दी गाने “कुछ तो है तुझ से राब्ता” में राब्ता का भाव एक “एहसास के रिश्ते” से
है अर्थात किसी ऐसे एहसासों से भरे सबंधो/ रिश्तों की बात करना जिस कारण किसी से
एक जुड़ाव महसूस किया जाए सरल शब्दों में राब्ता का अर्थ संपर्क होता है जो विशेषकर
“मौखिक संपर्क” पर ही बल देता है राब्ता का इस्तेमाल शारीरिक संपर्क से ना होकर
भावनाओं या विचारों के आदान प्रदान से है अंग्रेजी में राब्ता को कनेक्शन (Connection) या
रिलेशन (Relation) कहा जा सकता है।
उदाहरण:
1. अब अकेला नही जिया जाता तुझसे कुछ राब्ता सा कायम हो गया है।
2. कभी राब्ता कर लिया करो हमें भी आपके अपनेपन का एहसास होना चाहिए।
3. तेरा मेरा राब्ता चले तो दुनिया जल के खाक हो जाती हैं।
4. बातों ही बातों में उससे मेरा राब्ता सा बन गया।
5. तेरे और मेरे बीच जो राब्ता है इसे ही इश्क कहते हैं।
उदाहरण:
1. अब अकेला नही जिया जाता तुझसे कुछ राब्ता सा कायम हो गया है।
2. कभी राब्ता कर लिया करो हमें भी आपके अपनेपन का एहसास होना चाहिए।
3. तेरा मेरा राब्ता चले तो दुनिया जल के खाक हो जाती हैं।
4. बातों ही बातों में उससे मेरा राब्ता सा बन गया।
5. तेरे और मेरे बीच जो राब्ता है इसे ही इश्क कहते हैं।
बड़े ही खुबसूरत तरीके से मतलब समझाया गया है ! शुक्रिया !
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंMera bhi usse bhut tgdha vala raabta hy 😍
हटाएंबिल्कुल !!बहुत ही सरल वाक्यों से समझाया गया है!!
हटाएंgood one
जवाब देंहटाएंRaabta means lagaab
जवाब देंहटाएंNice...
जवाब देंहटाएंThanks a lot
यह जानकारी पढ़ कर बहुत अच्छा लगा।
जवाब देंहटाएंयह शब्द कोष जानकारी पढ़ कर अच्छा लगा
जवाब देंहटाएंलिया जो उनकी निगाहों ने जायजा मेरा,
जवाब देंहटाएंतो टूट-टूट गया खुद से राब्ता मेरा।
Explained in a very good manner.
जवाब देंहटाएंBhut khoob👌👌👌
जवाब देंहटाएंAwesome
जवाब देंहटाएंAccha lga
जवाब देंहटाएंBahut sahi😘
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएं