वामपंथी राजनीति से सबंधित
एक शब्द है जिसे समझने के लिए प्रथम राजनीति के दो पक्षों को समझना होगा पहला पक्ष
जिसे दायां (राईट) राजनीति कहा जाए तथा दूसरा पक्ष जिसे बायां (लेफ्ट) राजनीति कहा
जाए अर्थात राजनीति के वे दो पक्ष जो विचारों में एक दुसरे से विपरीत हों; वामपंथी
बायीं राजनीति का हिस्सा है वामपंथी वह पक्ष है जो सामजिक ढाँचे से खुश ना हो तथा
इसे बदलना चाहता हो इस पक्ष द्वारा उन लोगों का साथ दिया जाता है जो समाज में किसी
कारणवश पिछड़ गए हों; अर्थात दायीं प्रकार से चल रही राजनीती के अनुसार जो सामाजिक
ढांचा है वह ढांचा जिन लोगों को साथ लेकर नही चल पा रहा है उनसे सहानुभूति जताकर राजनीति
करना वामपंथी राजनीति कहलाती है
इसके अतिरिक्त वामपंथी
विचारधारा के लोग पूँजीवाद (एक ऐसी आर्थिक व्यवस्था जिसमें निजी मुनाफे के लिए
उद्योगों पर जोर दिया जाता हो, तथा लोग अपना निजी व्यापार करते हैं) का भी विरोध
करते हैं कुल मिलाकर पिछड़ेपन के आधार पर वर्तमान स्थिति का विरोध करना वामपंथ है
वामपंथी को अंग्रेजी में लेफ्टिस्ट (Leftist) (एल.ई.एफ.टी.आई.एस.टी.) कहा जाता है