अख़बार एक प्रकार का छपा हुआ
कागज़ होता है जो प्रत्येक सुबह या शाम को प्रकाशित किया जाता है तथा ताज़ा समाचारों
की छाप के साथ घरों में पहुँचाया जाता है यह रंगहीन तथा रंगीन दोनों तरह का होता
है तथा सामान्यत: एक से अधिक पृष्ठों का जोड़ होता है अख़बार का हिन्दी में अर्थ है “समाचार
पत्र”; यद्दपि अख़बार शब्द समाचार पत्रों के लिए प्रयोग किया जाता हैं परन्तु भाषा
में सम्मिलित अर्थानुसार अख़बार शब्द “ख़बर” का बहुवचन है ख़बर किसी भी ताज़ी जानकारी
को कहा जाता है जो लोगों के सामान्य जीवन पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से
प्रभाव डालती है यह जानकारी किसी भी क्षेत्र जैसे: राजनीति, मनोरंजन, खेल जगत व
अन्य घटनाओं से सबंधित हो सकती हैं
अखबार उर्दू/फ़ारसी/अरबी भाषा
से सबंधित शब्द है परन्तु यह हिन्दी भाषी क्षेत्रों में अत्यधिक लोकप्रिय है तथा हिन्दी
भाषा का हिस्सा बन चुका है अख़बार शब्द का प्रयोग समाचारपत्र शब्द से अधिक होता है
आम तौर पर अख़बार एक दैनिक पत्रिका होती है जो प्रत्येक सुबह घरों में पहुंचाई जाती
है परन्तु कुछ अख़बार शाम को भी दी जाती हैं जो इतनी प्रचलित ना होते हुए भी अपना
अस्तित्व बनाए हुए हैं इसके अतिरिक्त कुछ अख़बार साप्ताहिक, अर्धमासिक, मासिक, छमाही
या वार्षिक भी होते हैं परन्तु इस प्रकार के अख़बार एक पुस्तक के रूप में बहुत अधिक
जानकारी को संजोय रहते हैं तथा उनके लिए अख़बार शब्द का प्रयोग नही किया जाता;
उन्हें अनाधाकारिक तौर पर समाचार पुस्तिका कहा जा सकता है अख़बार के अन्य
पर्यायवाची हैं जैसे: समाचार पत्रिका, ख़बर पत्रिका इत्यादि; अख़बार को अंग्रेजी में
न्यूज़पेपर (Newspaper) (एन.ई.डब्ल्यू.एस.पी.ए.पी.ई.आर.) कहा जाता है