किसी वस्तु का अत्यधिक
मात्रा में इक्कठा करके रखा हुआ ढेर, सयुंक्त रूप से भंडार कहलाता है। इसके
अतिरिक्त एक प्रकार का स्थान जहाँ पर खाद्य सामग्री को एकत्रित कर रखा जाता है,
भण्डार कहलाता है। यह शब्द विशेषकर खाद्य पदार्थों के ढेर के लिए प्रयोग किया जाता
है। परन्तु किसी ऐसे कमरे या भवन जहाँ बेचने के लिए वस्तुएं रखी गई हो, को भी गोदाम
या भंडार शब्द से संबोधित किया जा सकता है। भंडार का प्रयायवाची है: ढेर या गोदाम।
भंडार को अंग्रेजी में स्टॉक कहा जाता है।
उदाहरण: भवन के अंदर पड़े खाली स्थान पर लंगर लगा हुआ था तथा पास
में ही एक कमरा बना हुआ था जहाँ पर खाद्य सामग्री का भंडार लगा हुआ था। बहुत से
व्यक्ति बड़े बर्तनों में चपाती व अन्य खाद्य सामग्री लेकर श्रधालुओं में परोस रहे
थे।