स्नेह भावना दर्शाने हेतु किसी
को सम्मान स्वरूप दी जाने वाली कोई वस्तु जो अक्सर किसी व्यक्ति से प्रथम बार या बहुत
समय बाद मिलने पर दी जाती है भेंट कहलाती है, भेंट विशेषकर ख़ास दिनों जैसे जन्म
दिवस, विवाह मोहत्सव या अन्य ख़ुशी के मौके पर दी जाती है भेंट का हिन्दी में अर्थ
होता है “उपहार या मुलाक़ात”; उपरोक्त अर्थ के साथ साथ भेंट शब्द मुलाक़ात के लिए भी
प्रयोग किया जाता है किसी से आमने-सामने मिलना बजाए किसी अन्य उपकरण माध्यम के,
भेंट कहलाती है जिसमें अक्सर गले लगकर या हाथ मिलाकर स्नेह दर्शाया जाता है तथा सामाजिक
व्यवहार किया जाता है
इसके अतिरिक्त माता के
भजनों को भी “भेंट” कह कर संबोधित किया जाता है जो हिन्दी भाषी क्षेत्रों में इस शब्द
के लिए एक लोकप्रिय अर्थ है; इस शब्द को उदाहरण में इस प्रकार इस्तेमाल किया जाता है
जैसे: आपसे जल्द ही भेंट होगी; इस वाक्यांश में मुलाक़ात के स्थान पर भेंट शब्द का
प्रयोग किया गया है भेंट समाज में विचार आदान-प्रदान तथा मेल मिलाप का एक माध्यम
है जिससे व्यक्ति की सामाजिक जान पहचान बढ़ती है यद्दपि भेंट सामान्यत: मानवीय सबंधों
के कारण होती है ये सबंध पारिवारिक, गैर पारिवारिक तथा कार्य क्षेत्र इत्यादि में हो
सकते हैं भेंट शब्द के अन्य पर्यायवाची हैं जैसे: मुलाक़ात, स्नेह स्वरूप दी गई
वस्तु, सौगात, उपहार, मिलन, साक्षात्कार इत्यादि; भेंट (उपहार) को अंग्रेजी में
गिफ्ट (Gift) (जी.आई.एफ.टी.) तथा भेंट (मुलाक़ात) को अंग्रेजी में मीटिंग (Meeting) (एम.ई.ई.टी.आई.एन.जी.)
कहा जाता है