मान की शुद्ध परिभाषा के
अनुरूप किसी स्त्री द्वारा अपने पति या प्रेमी से रूठने तथा झूठी इर्ष्या दिखाने
के भाव को मान कहा जाता है। यह अपमान का विलोम है। इसके अतिरिक्त किसी व्यक्ति की समाज में बनी प्रतिष्ठा
के कारण मिलने वाले आदर-सम्मान को भी मान कहा जाता है जैसे: “मेरा मान रखना” का
अर्थ होता है मेरी प्रतिष्ठा बनाए रखना। सरल शब्दों में कहा जाए तो मान किसी भी
व्यक्ति के मन का वह भाव होता है जो उसे अपने आत्म गौरव की अनुभूति करवाता है। आत्म
गौरव अर्थात व्यक्ति स्वयं की नज़रों में कितना गौरवान्वित है यह वो गौरव होता है
जो सच्चा है तथा दिखावे से कोसों दूर है। कुछ वाक्यों में मान शब्द द्वारा नकारात्मकता
को भी दर्शाया जाता है जैसे कि स्वयं पर अधिक मान करना तथा दूसरों को तुच्छ समझना
घमंड कहलाता है। घमंड शब्द मान का एक प्रयायवाची है जो नकारात्मक भाव रखता है। मान
के प्रयायवाची हैं: आदर, प्रतिष्ठा तथा आत्मगौरव। मान को अंग्रेजी में प्राइड कहा
जाता है
उदाहरण: मैं तुम्हारे कहने पर ही शादी के समारोह में आ रहा हूँ मैंने
तुम्हारा मान रखा है तुम भी याद रखना कि शादी में पुरानी बातों पर किसी भी तरह की
कोई बहस ना हो अन्यथा मुझे समारोह को बीच में छोड़ कर ही लौट आना पड़ेगा।