स्त्री जाति के किसी भी
जीव/प्राणी के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द मादा है जो कि नर का विलोम है मादा
शब्द का प्रयोग बहुतयात तौर पर हिन्दी के लिखित रूप में होता है पाठ्य पुस्तकों
तथा समाचार पत्रों आदि में प्रयोग के कारण यह शब्द प्रचलित हो चुका है। मादा शब्द
अकेला प्रयोग ना होकर किसी भी जीव के नाम के साथ प्रयोग किया जाता है ये वे जीव हैं
जिनमें स्त्रीलिंग तथा पुलिंग के लिए एक ही शब्द होता है जैसे: मच्छर; मच्छर शब्द
पुलिंग तथा स्त्रीलिंग दोनों के लिए प्रयोग किया जाता है इसमें अंतर करने के लिए इन्हें
मादा मच्छर या नर मच्छर कहा जाता है जो कि प्रचलन में है। इसी प्रकार कुछ अन्य
उदाहरण हैं जुगनू, कछुआ, मक्खी इत्यादि; इन उदाहरणों में मक्खी शब्द का प्रयोग
मादा के लिए किया जाता है परन्तु जब किसी नर की बात करनी हो तब “मक्खा” जैसे शब्द
ना लिख कर नर मक्खी लिखा जाता है यह भाषा के बारीकी ज्ञान में सम्मिलित है। मादा शब्द के पर्यायवाची हैं: स्त्री, स्त्रीलिंग या स्त्रीजाति। मादा को अंग्रेजी में फीमेल
कहा जाता है
उदाहरण: माना जाता है कि जिस प्रकार मनुष्य जुगनुओं को देख कर उनकी
तरफ आकर्षित होते हैं उसी प्रकार नर जुगनू तथा मादा जुगनू चमक देखकर एक दूजे की तरफ आकर्षित होते हैं या चमक दिखाकर एक
दूजे को आकर्षित करने का प्रयास करते हैं तथा मादा जुगनू किसी विशेष नर जुगनू के लिए
ही चमकती है