सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

(Musafir) मुसाफ़िर का अर्थ Meaning in Hindi

किसी स्थान विशेष पर पहुँचने हेतु चल रहा व्यक्ति जो सफ़र पर हो अर्थात किसी स्थान पर रूकने की अपेक्षा चल रहा हो मुसाफ़िर कहलाता है। भावानुसार यात्री जो यात्रा कर रहा हो वह मुसाफिर कहलाता है जबकि यात्रा करने के पश्चात किसी स्थान पर ठहर जाने पर वही व्यक्ति मेहमान कहलाता है। यह शब्दों की बारिकता है जो समझने योग्य है। मुसाफ़िर शब्द के लिए हिन्दी में कुछ पर्यायवाची हैं: पथिक (पथ पर चलने वाला), परदेसी (पराए देश में जाने वाला), यात्री (यात्रा करने वाला) इत्यादि। सरल शब्दों में वह व्यक्ति जो किसी भी माध्यम से सफ़र कर रहा हो मुसाफ़िर कहलाता है। मुसाफिर को अंग्रेजी में ट्रैवलर कहा जाता है।

उदाहरण: सफ़र पर मिले मुसाफ़िर कुछ समय के साथी होते हैं जिनसे कुछ ही देर में जान पहचान हो जाती है तथा हम पूर्णत: परिचित भी हो जाते हैं किन्तु सफ़र ख़त्म होते ही हम उनसे ऐसे बिछड़ जाते हैं जैसे हम उन्हें जानते ही ना हों और बहुत ही कम ऐसा होता है कि वह व्यक्ति हमें अपने जीवन में दोबारा मिले।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :