राखी एक कच्चे सूत के धागे
या रेशमी धागे से बनी डोर होती है जिसे रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों को
बांधती हैं राखी को रक्षासूत्र के नाम से भी जाना जाता है रक्षा बंधन के त्यौहार
पर राखी की खरीदारी अपने चरम पर होती है हालांकि ये एक धागे के रूप में प्रचलित है
किन्तु वर्तमान में सोने चांदी व हीरा जड़ित जैसी महँगी राखी बांधने का भी प्रचलन
है समय के साथ साथ सामान्य राखी में भी अलग अलग तरह के परिवर्तन होते रहे हैं जैसे
बच्चों के लिए छोटे छोटे खिलोने राखी के धागे पर चिपका दिए जाते हैं, छोटी धार्मिक
तस्वीरे धागे पर लगा दी जाती है या कोई अन्य सजावट का प्रयोग कर राखी को और अधिक
सुन्दर बना दिया जाता है
सरल शब्दों में एक कचे सूत
या रेशमी डोर का रंगीन धागा जो रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर
बांधती हैं राखी कहलाता है। इसके अतिरिक्त राखी शब्द हिन्दू स्त्री नाम के रूप में
भी प्रचलित है राखी के अन्य पर्यायवाची हैं: रक्षा सूत्र, रक्षा धागा, रक्षाबंधन
इत्यादि; राखी को अंग्रेजी में भी राखी (आर.ए.के.एच.आई.) ही कहा जाता है