संसद का शाब्दिक अर्थ होता
है मंडली अर्थात कुछ विशेष लोगों का वह समूह जो तर्क-वितर्क करने के पश्चात कोई
नियम लागू करता है तथा लागू नियमों का पालन मंडली सदस्यों के साथ-साथ सामान्य
लोगों को भी करना होता है ताकि सुविधाजनक रूप से कानूनी व सामाजिक व्यवस्था बनी
रहे; आधुनिक अर्थानुसार भारतीय संसद का अर्थ होता है “लोकसभा तथा राज्यसभा का सयुंक्त
रूप” जिसमें विधेयक (अर्थात बिल) पर बहस कर उसमें संशोधन किए जाते हैं व उन्हें
लागू करने के उद्देश्य से पारित किया जाता है संसद का हिन्दी में अर्थ होता है “सभा
या समुदाय निकाय”; किसी भी उदेश्य विशेष के लिए एकत्रित हुए लोगों को सयुंक्त रूप
से सभा कहा जाता है तथा प्रत्येक व्यक्ति सभा का हिस्सा होता है
सरल शब्दों में लोगों का वह
समूह जो किसी विशेष प्रयोजन के उद्देश्य से विचार विमर्श करने हेतु समुदाय में
बैठता है तथा जन मुद्दों पर बहस कर उचित निर्णय लेने का प्रयास करता है उस समूह को
संसद का पर्याय माना जा सकता है भारतीय संसद के मुख्य कार्यों में कानून का
निर्माण करना व न्यायिक/ सवैंधानिक कार्यों को संपन्न करना आता है। संसद के अन्य
पर्यायवाची हैं: समाज, सभा, समुदाय, लोकसभा-राज्यसभा का सयुंक्त रूप, मंडली, विशेष
लोगों का समूह, कानून निर्माता, संशोधन कर्ता इत्यादि; संसद को अंग्रेजी में
पार्लियामेंट (Parliament) (पी.ए.आर.एल.आई.ए.एम.ई.एन.टी.) कहा जाता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें