अक्स किसी भी वस्तु इत्यादि
की हू ब हू नक़ल को कहा जाता है जो छवि वास्तविक ना होकर भी वास्तविक होने की
अनुभूति करवाती है उसे अक्स कहा जाता है अक्स का हिन्दी में अर्थ होता है “छवि या
प्रतिबिम्ब” उदहारण के तौर पर जब आप आइने में स्वयं को देखते हैं तब आपको अपना
अक्स दिखाई देता है जो बिल्कुल वास्तविक प्रतीत होता है हालाँकि यह एक छाया होती
है परन्तु देखने में अंतर शून्य मात्र होता है इस छवि को अक्स कहा जाता है किसी की
कागज़ पर चित्रित नक़ल को भी अक्स कहा जा सकता है चित्र अर्थात किसी व्यक्ति, स्थान,
वास्तु, दृश्य इत्यादि की कलम-पृष्ठ की सहायता से बनाई गई छवि; हालाँकि वर्तमान में
ऐसे उपकरणों की खोज कर ली गई है जो पल भर में सामने के दृश्य का अक्स कागज़ पर हू ब
हू (रंगों समेत) उकेर सकने में सक्षम है जिसे डिजिटल चित्र कहा जाता है
सरल शब्दों में किसी भी
प्रकार की नक़ल को अक्स कह कर संबोधित किया जा सकता है यह आवश्यक नही है कि वह शत प्रतिशत
वास्तविक छवि के समान नज़र आती हो जैसे किसी व्यक्ति को कहा जाए “इसमें अपने पिता
का अक्स झलकता है” इसका अर्थ हुआ कि व्यक्ति के हाव-भाव तथा चेहरा पूर्णत: समान ना
होकर कुछ हद तक अपने पिता के समान हैं अन्य उदाहरण में यदि कहा जाए “मनुष्य का
चरित्र उसके विचारों का अक्स होता है” अर्थात मनुष्य के विचारों पर ही निर्भर करता
है कि उसका व्यवहार कैसा होगा; जब एक पतले कागज़ को किसी चित्र पर रखकर चित्र का
कलम की सहायता से चित्रण किया जाता है तब उस चित्रण को अक्स कहा जाता है अक्स के
अन्य पर्यायवाची हैं जैसे: फोटो, परछाई, छाया, हू ब हू नक्शा, तस्वीर इत्यादि;
अक्स को अंग्रेजी में रिफ्लेक्शन (Reflection) (आर.ई.एफ.एल.ई.सी.टी.आई.ओ.एन.) कहा जाता है
Nice👍
जवाब देंहटाएं