सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

(Bhura) भूरा का अर्थ Meaning in Hindi

एक प्रकार का रंग जो मिट्टी जैसा दिखाई देता है यद्दपि मिट्टी रंग तथा भूरे रंग में अंतर होता है यह रंग काले तथा लाल के बीच में होता है इसे गहरे रंग की लकड़ी पर देखा जा सकता है विशेषकर बड़े वृक्षों के तने भूरे रंग के होते हैं इसके अतिरिक्त गहरे रंग की मिट्टी भी भूरी होती है भूरा का हिन्दी में अर्थ होता है “खाकी रंग या मटमैला”; भूरे रंग का प्रयोग बहुत जगह किया जाता है जैसे विद्यालय की वर्दी इत्यादि में; घरों व दफ्तरों के दरवाजे जो कि फिक्के रंग की लकड़ी या लोहे से बनाए जाते हैं उन पर आम तौर पर भूरा रंग किया जाता है जो बेहद लोकप्रिय है

इसके अतिरिक्त भूरा एक कबूतर को भी कहा जाता है जिसकी पीठ काली होती है बहुत से पशु-पक्षी या कीट भी होते हैं जिनका रंग भूरा होता है जैसे: भूरी भैंस, भूरी चींटी इत्यादि; इस रंग की भैंसों की अलग प्रजाति होती है क्योंकि ज्यादातर भैंसों का रंग काला होता है; एक अन्य अर्थानुसार चीनी को जब पीसा जाता है तो उसके चूर्ण को “बुरा” कहा जाता है जो कभी कभी “भूरा” शब्द में ही सम्मिलित हो जाता है कुछ क्षेत्रिय भाषाओँ में गौरे रंग को भी भूरा कहा जाता है जिस कारण यह रंग मनुष्य चमड़ी के रंग का पर्याय भी माना जाता है भूरा के अन्य पर्यायवाची हैं जैसे: खाकी, मटमैला, कच्ची चीनी, लकड़ी रंग इत्यादि; भूरा को अंग्रेजी में ब्राउन (Brown) (बी.आर.ओ.डब्ल्यू.एन) कहा जाता है

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :