सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

(Khazana) ख़ज़ाना का अर्थ Meaning in Hindi

संचित की हुई कोई भी मूल्यवान वस्तु जैसे कि सोना चाँदी, आभूषण, नकदी (धनराशि) इत्यादि को ख़ज़ाना कह कर संबोधित किया जाता है इसके अतिरिक्त वह स्थान जहाँ पर किसी व्यापर या राजस्व में कमाई हुई धनराशि एकत्रित की जाती है उसे ख़ज़ाना कहा जाता है तथा उस स्थान की देखरेख व लेखाजोखा रखने वाला व्यक्ति ख़जांची कहलाता है ख़ज़ाना का हिन्दी में अर्थ होता है “धनागार या कोश”; यद्दपि ख़ज़ाना शब्द धनराशि के पर्याय के रूप में आत्याधिक प्रचलित है परन्तु इसके कुछ अन्य अर्थ भी हो सकते हैं जैसे वह स्थान जहाँ पर कोई वस्तु अधिक मात्रा में पाई जाए अर्थात किसी वस्तु विशेष के भण्डार हो तब उस भण्डार को उस स्थान का ख़ज़ाना कहा जा सकता है जैसे: तेल के भण्डार, कोयले के भण्डार, अनाज के भण्डार इत्यादि

इस शब्द से सबंधित शब्द है सरकारी ख़ज़ाना जिसका अर्थ है कर या अन्य सरकारी सेवाओं से प्राप्त धनराशि जो जनहित कार्यों के लिए संचित की जाती है सरकारी ख़ज़ाना कहलाती है वह भुगतान जो सरकारी सेवाओं के लिए जनता द्वारा किया जाता है कर कहलाता है; इसी प्रकार पुराने समय में राजाओं द्वारा जो कर लगाया जाता था उससे प्राप्त धनराशि को राजस्व (राजकीय धनराशि) कहा जाता था जिसका प्रयोग राजा अपने तथा जनता के हित के लिए प्रयोग कर सकता था; इसके अतिरिक्त किसी भी स्थान पर गड़ी कोई मूल्यवान वस्तु को “गड़ा ख़ज़ाना” कहा जाता है जिसे खोदकर निकालने वाले व्यक्ति का ही उस वस्तु पर पूर्ण अधिपत्य होता है परन्तु तेल इत्यादि जैसे भण्डारो को जनहित के लिए सरकार द्वारा अपने अधिपत्य में लिया जाता है ख़ज़ाना के कुछ अन्य पर्यायवाची हैं जैसे: संचित धन, धनराशि, राजस्व, एकत्रित मूल्यवान वस्तु, भण्डार इत्यादि; ख़ज़ाना को अंग्रेजी में ट्रेज़र (Treasure) (टी.आर.ई.ए.एस.यू.आर.ई.) कहा जाता है

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :