जब किसी भी बात को एक सुर
या तान का प्रयोग कर बोला जाता है तो इसे अलापना कहा जाता है। यह एक प्रकार का
संगीत भी हो सकता है और कोई नारा इत्यादि भी। अलाप करने में विशेषकर एक ही सुर का
प्रयोग किया जाता है उदाहरण: सभी अनुगामी उनके नेता द्वारा दिए गए नारे को ही अलाप
रहे थे। अलापना शब्द से सबंधित मुहावरा “अपना-अपना राग अलापना” प्रचलित है जिसका
अर्थ होता है “अपने-अपने हित की बात करना”
सरल शब्दों में जब किसी बात को किसी ध्वनि विशेष में बार-बार दोहराया जाता है तो इस क्रिया को अलापना शब्द से संबोधित किया जाता है। जैसे किसी गाने को पूर्णत: ना गाकर गाने की किन्ही दो-चार पंक्तियों को बार-बार दोहराना अलापना कहलाता है। अलापना का अर्थ व प्रयायवाची हैं: बोलना, तान का प्रयोग कर गाना, बातचीत करना इत्यादि (अंग्रेजी: चांट)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें