सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

(Kabu) काबू का अर्थ Meaning in Hindi

किसी क्रिया इत्यादि पर होने वाला नियंत्रण जिसके चलते उस क्रिया को किसी भी रूप में प्रभावित किया जा सके काबू कहलाता है। जैसे: मेरा लगाम के जरिए इस घोड़े पर पूरा काबू है मैं इसे किसी भी दिशा में ले जा सकता हूँ। यद्दपि काबू शब्द जोर दिखाकर किए गए नियंत्रण को अधिक स्पष्टता से दर्शाता है कोई भी ऐसा नियंत्रण जिसमें निरंतर बल की आवश्यकता पड़ती रहे तथा काबू की गई वस्तु/ पदार्थ नियंत्रण से बाहर जाने का प्रयास करती रहे जैसे: कुश्ती में एक पहलवान द्वारा दुसरे को काबू कर नीचे गिराना तथा नियंत्रण में रखने के लिए निरंतर बल लगाते रहना क्योंकि काबू किया पहलवान काबू तोड़ने हेतु प्रयासरत रहता है।

इसके अतिरिक्त किसी भी वस्तु इत्यादि पर अधिकार को दर्शाने के लिए काबू शब्द का प्रयोग किया जाता है। वह वस्तु जिस पर कब्ज़ा कर अधिकार किया गया हो जैसे: जितनी भी ज़मीन खाली पड़ी है पूरी काबू कर लो (अर्थात इस उदाहरण में ज़मीन पर अधिकार करने हेतु आदेश दिया गया है) काबू का अर्थ व प्रयायवाची हैं: प्रभावित करने की क्षमता, वश, अधिकार, दांव, इख़्तियार, नियंत्रण, जोर इत्यादि (अंग्रेजी: ऑवरकम)

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :