सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

(Kritarth) कृतार्थ का अर्थ Meaning in Hindi

कृतार्थ एक प्रकार की प्रसन्नता या संतुष्टि होती है तथा जब किसी का कोई कार्य या उद्देश्य संपन्न हो जाता है तब वह मनुष्य इस भानात्मक संतुष्टि का अनुभव करता है।


कृतार्थ का अर्थ: संतुष्टि पाना/ सफल होना/ सफलता/ उद्देश्य सिद्ध होना/ प्रसन्नता
कृतार्थ का प्रयायवाची: संतुष्ट
कृतार्थ का विलोम: असंतुष्ट
कृतार्थ का अंग्रेजी में मतलब: ग्रेटीफाई

उदाहरण:
1. कृपया अपने चरण मेरे घर में रख कर मुझे कृतार्थ करे प्रभु। आपका मेरे घर में पधारना मेरी सभी इच्छाओं की पूर्ती होगी।
2. कृप्या मुझे यह कार्य करने की आगया देकर कृतार्थ कीजिए ताकि मैं अपना तथा अपने परिवार का पालन कर सकूं।
3. मेरे हक़ में फैसला सुनाकर पंचायत ने मुझे कृतार्थ कर दिया अब मुझे किसी का भय नही है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :