जो सटीक ना हो परन्तु
सटीकता के करीब हो को दर्शाने के लिए लगभग शब्द का प्रयोग किया जाता है। अन्य शब्दों
में जो करीब-करीब पूर्ण हो लेकिन वास्तव में पूर्णता को प्राप्त किए हुए ना हो
लगभग कहलाता है। जैसे: यदि एक गिलास में पानी हो जो कि किनारों तक भरा हुआ ना होकर
कुछ कम हो तो उसे “लगभग पूरा भरा गिलास” कहा जाएगा जिसमें लगभग शब्द उसकी पूर्णता
की कमी को दर्शाता है यद्दपि यह ये नही बताता की पानी किनारों से कितना कम है। लगभग
शब्द का प्रयोग अमूमन मौटे तौर पर किए गए आकलन के साथ किया जाता है तथा इस प्रकार
के आकलन में सटीकता नही होती। जैसे यदि कहा जाए: हमारे गाँव में लगभग एक हजार घर हैं;
तो इस वाक्य में “लगभग” शब्द दर्शाता है कि गाँव में एक हजार घर नही लेकिन एक हजार
के करीब घर हो सकते हैं जो कि एक हजार से थोड़े कम भी हो सकते हैं और थोड़े ज्यादा
भी।
सरल शब्दों में किसी आंकड़े विशेष की सटीकता में संदेह के भाव को लगभग कहा जाता है। लगभग का अर्थ व प्रयायवाची हैं: करीब-करीब, तकरीबन, अनुमानित रूप से, अर्द्ध-सटीक, अशुद्ध रूप से, कुछ हद तक इत्यादि (अंग्रेजी: एप्रोक्सिमेटली)