किसी वस्तु के तीनों या सभी
विस्तारों में से वह विस्तार जो सर्वाधिक होता है उस वस्तु की लम्बाई कहलाता है
जैसे किसी आयताकार में लंबा विस्तार लंबाई व चौड़ा विस्तार चौड़ाई के नाम से जाना
जाता है। किसी वस्तु का विस्तार लंबाई तभी कहलाएगा जब वह भूमि या आधार के समानांतर
हो या कुछ ही कोण को प्राप्त किए हुए हो क्योंकि भूमि या आधार से 90 डिग्री कोण पर
हुए विस्तार को उंचाई कहा जाता है।
यद्दपि लंबाई व ऊँचाई तय करते समय कोण के प्रभाव में कुछ टकराव हो सकता है क्योंकि कुछ ऊँचे विस्तार ऊँचाई प्राप्त करने के बाद कोण बनाते हैं। सरल शब्दों में लंबा होने का भाव या वस्तु का सर्वाधिक विस्तारित हिस्सा ही लम्बाई कहलाता है। लंबाई का अर्थ व प्रयायवाची हैं: फैलाव, लंबान, चौड़ाई तथा ऊँचाई से अलग तीसरा विस्तार, अवधि, लंबान का परिणाम, लंबा होने का भाव, विस्तार इत्यादि (अंग्रेजी: लेंथ)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें