एक प्रकार की सीधी आभास सरंचना
जो एक समान वर्ग की वस्तुओं, पदार्थों या जीवों द्वारा बनाई जाती है पंक्ति कहलाती
है। पंक्ति में सभी वस्तुएं, पदार्थ या जीव एक दूजे के पीछे एक ही सीध में होते
हैं उदाहरण: एक दूजे के पीछे खड़े हुए विद्यार्थियों का समूह पंक्ति का एक उदाहरण
है (जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी अपने आगे वाले विद्यार्थी से बराबर दूरी पर खड़ा हो
तथा आगे व पीछे वाले विद्यार्थी से सीध बनाए रखे) पंक्ति का अनुशासन में बहुत ही
महत्व होता है जैसे: विद्यालय में विद्यार्थियों का पंक्ति में खड़ा होना, जवानों
का फ़ौज में पंक्ति बनाकर चलना इत्यादि अनुशासन को दर्शाते हैं। इसके अतिरिक्त आप
पंक्ति का उदाहरण चींटियों द्वारा बनाई गई सरंचना में देख सकते हैं जो कि कभी भी
झुण्ड में ना चलकर पंक्ति बनाकर चलती हैं। यद्दपि पंक्ति सीधी होती है परन्तु यह
आवश्यक नही कि सिर्फ सीधी सरंचना को ही पंक्ति कहा जाए क्योंकि कोई भी ऐसा झुण्ड
जिसमें प्रत्येक व्यक्ति या जीव एक दूजे के पीछे अपने आगे वाले का अनुसरण करते चल
रहा हो चाहे वे मिलकर सामूहिक रूप से कैसा भी आभास आकार बना रहे हों पंक्ति ही
कहलाती है।
सरल शब्दों में समान वर्ग के प्राणियों या पदार्थों की एक लंबी श्रृंखला
जिसमें उन्हें एक दूजे के पीछे सीध में रखा गया हो पंक्ति कहलाती है। ध्यान देने
योग्य है कि पंक्ति गतिवान भी हो सकती है और स्थिर भी। पंक्ति को समझने के लिए आप
कुछ उदाहरण ले सकते हैं जैसे: शब्दों की एक श्रृंखला, परेड के समय जवानों की कतार,
रेल गाड़ी के डिब्बों की श्रृंखला (जो अलग अलग डिब्बों को एक पंक्ति का रूप देकर
बनाई गई होती है) इत्यादि। पंक्ति का अर्थ व प्रयायवाची हैं: क्रम में बना कोई भी
समूह, कतार, श्रेणी, श्रृंखला, आभास रेखा इत्यादि (अंग्रेजी: रो)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें