सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

(Puchna) पूछना का अर्थ Meaning in Hindi

मानसिक जिज्ञासा की तृप्ति हेतु किसी से कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए की गई याचना या एक उचित उत्तर को पाने के लिए किसी के समक्ष कोई प्रशन रखने की क्रिया; पूछना कहलाती है। यह एक प्रकार की क्रिया है जिसमें मन में उठ रही आशंकाओं के निवारण हेतु किसी प्रकार की जानकारी के लिए याचना की जाती है।

सरल शब्दों में जानकारी के आदान प्रदान की क्रिया में जानकारी को पाने की चाह रखने वाले द्वारा जानकारी पाने के लिए की गई याचना/ प्रार्थना/ माँग को पूछना कहा जाता है। उदाहरण (1): आपसे जो भी पूछा गया है उसका स्पष्ट शब्दों में उत्तर दीजिए। उदाहरण (2): आपके मन में कोई प्रशन है तो आप अभी पूछ सकते हैं। पूछना का अर्थ व प्रयायवाची हैं: प्रशन करना, (जानकारी हेतु: प्रार्थना करना, माँग करना, याचना करना, चाह दर्शाना, आग्रह करना), पूछ-ताछ करने की क्रिया इत्यादि (अंग्रेजी: आस्क)

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :