तलवे चाटना अर्थात किसी की चापलूसी
करना जिसकी कोई हद ना हो। जब कोई व्यक्ति किसी अन्य से कोई काम निकलवाने के
उद्देश्य से उसकी हाँ में हाँ मिलाता है तथा स्वार्थ भाव से सेवा करता है तो इस
प्रकार की ख़ुशामद को तलवे चाटना कहा जाता है। तलवा अर्थात पाँव के नीचे का एडी से
लेकर पंजो तक का भाग जिस पर बाल नही होते तथा जो हर समय ज़मीन या जूतों से लगे रहते
हैं तलवे कहलाते हैं। किसी के पाँव के नीचे रहकर उसकी इज्ज़त करना जिसमें अपना कोई
निजी स्वार्थ छिपा हो तलवे चाटना मुहावरे को अर्थ देता है।
सरल शब्दों में किसी
व्यक्ति के गुणों व अवगुणों को देखे बगैर ही उसकी चापलूसी करना चाहे वह व्यक्ति
कोई गलत कार्य कर रहा हो फिर भी स्वार्थ हेतु उसका साथ देना व उसे खुश करना तलवे
चाटना कहलाता है। उदाहरण: मोहन अपने मालिक के तलवे चाट-चाट कर ही थोड़े समय में
इतने उच्च पद पर पहुँच गया है। तलवे चाटना को अंग्रेजी में बटरिंग या साल्व या किस्स समवन’ज़
एज़ कहा जाता है।