एक प्रकार की ऐसी स्थति
जिसमें मस्तिष्क संदेह तथा दुविधा के भाव से युक्त हो असमंजस कहलाती है। अर्थात वह
स्थति जब मनुष्य की बुद्धि किसी जानकारी या विचार इत्यादि के प्रति स्पष्टता का
भाव ना दिखाए तथा परिस्थति को स्पष्ट तौर पर समझ पाने में असमर्थ हो तब जो स्थति
उत्पन्न होती है उसे असमंजस की स्थति कहा जाता है जैसे: किसी बात के प्रति क्या
प्रतिक्रिया देनी है यदि व्यक्ति यह तय नही कर पा रहा है तो वह असमंजस में है।
1. तुम कार्यप्रणाली को
समझने के लिए थोड़ा समय लो मुझे लग रहा है तुम असमंजस (दुविधा) में हो।
2. क्या तुम्हे इस शब्द के उपरोक्त
दिए गए अर्थ पर कोई संदेह (असमंजस) है यदि हाँ तो तुम्हे इसका अर्थ उदाहरणों
द्वारा समझाया जाएगा।
3. जो भी तुम कह रहे हो तुम
स्वयं उसके बारे में अस्पष्ट (असमंजस) हो तो लोग तुम्हारी बातों पर यकीन कैसे
करेंगे।
4. सरकार इस योजना को दोबारा
शुरू करेगी या नहीं इस बारे में फ़िलहाल असमंजस (अनिश्चय) की स्थति बनी हुई है।
असमंजस का अर्थ व पर्यायवाची: अस्पष्ट, दुविधा, असंगत, संदेह की स्थति, समझ ना पाने की स्थिति,
अनिर्णायक स्थति, कठिनाई इत्यादि (अंग्रेजी: कन्फ्यूजन)