सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

(Barbad) बरबाद का अर्थ Meaning in Hindi

एक प्रकार की ऐसी स्थिति जिसमें मानसिक, शारीरिक, भौतिक या आर्थिक तौर पर भारी हानि झेलनी पड़े बरबाद होना कहलाती है। बरबादी की स्थिति में कोई भी वस्तु इत्यादि पूर्णत: समाप्ति की कगार पर पहुँच जाती है।


1. तुम्हारा व्यापार बहुत ही अच्छे स्तर पर चल रहा था लेकिन बाज़ार में हुए अकस्मात नुकसान ने तुम्हे बरबाद कर दिया है।
2. विरोधी खेमे ने बिना किसी पूर्व सूचना के हमला कर दिया जिस कारण जान और माल की हुई भारी हानि के चलते एक क्षेत्र विशेष बरबाद हो गया है।
3. तुमने अपने नाजायज़ शौक को पूरा करने के लिए अपनी सारी सम्पति को दांव पर लगा दिया अगर ऐसे ही करते रहे तो एक दिन तुम बरबाद हो जाओगे।
4. कानूनी व्यवस्था ठप क्या हुई क्रूर हमलावरों ने लूट-पाट व आगज़नी कर राज्य को बरबाद कर दिया।

बरबाद अर्थ व प्रयायवाची: नष्ट, तबाह, समाप्त (अंग्रेजी: रयून)

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :