किसी भी वस्तु या जानकारी
इत्यादि को सामने लाने या जाहिर करने की क्रिया दर्शाना कहलाती है। इस क्रिया में वस्तु
या जानकारी पहले से जगजाहिर हो भी सकती है और नही भी। दोनों स्थितियों में जब यह सबके
सामने प्रस्तुत की जाती तब इस क्रिया को दर्शाना नाम दिया जाता है।
1. क्या तुम यह दर्शाना (ज़ाहिर)
करना चाह रहे हो कि जो कुछ भी यहाँ नुकसान हुआ उसका जिम्मेदार मैं हूँ; यदि हाँ तो
साबित करो।
2. तुमने सबके सामने अपनी
नीच बातों का प्रयोग कर यह दर्शाया (दिखाया) है कि तुम्हारी सोच कितनी छोटी और
घटिया है।
3. जो छुपी कला तुम में उसे
सबके सामने दर्शाओ (दृष्टिगत करो) सब तुम्हारी कला का प्रदर्शन देखने के लिए
उत्सुक हैं।
4. क्या उससे इतनी नजदीकियां
बढ़ा कर तुम यह दर्शाना (बतलाना) चाह रहे हो कि तुम्हे उसकी कितनी फ़िक्र है। यदि
ऐसा था तो तुम उसे छोड़कर ही क्यों गए।
दर्शाना का अर्थ व
प्रयायवाची: दिखाना, बतलाना, जिक्र
करना, दृष्टिगत करना, हाव भाव का प्रयोग कर अर्थ स्पष्ट करना इत्यादि (अंग्रेजी: शो,
इंडीकेट)