सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

(Galat) गलत का अर्थ Meaning in Hindi

जो नियमों के विरूद्ध हो, अनैतिक हो, सही ना ठहराया जा सके तथा जिसके परिणाम हानिकारक निकलें गलत कहलाता है। जब किसी भी कार्य इत्यादि को अवांछनीय तरीके से किया जाता है तब उसे गलत कहा जाता है जैसे: अपने निजी स्वार्थ के लिए गरीबों के साथ अन्याय करना गलत है।

1. जो गृह कार्य तुम्हे लिखने के लिए दिया गया था उसमें बहुत सी गलतियाँ (त्रुटि) हैं इसीलिए कल वही गृह कार्य दोबारा लिख कर लाना और उसमें कोई गलती नही होनी चाहिए।
2. आपके द्वारा जो कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है वह गलत है, हो सकता है आपको आने वाले समय में इसके घातक परिणाम झेलने पड़ें।
3. हमारे गुप्तचरों द्वारा दी गई जानकारी गलत (झूठ) नही थी परन्तु हमें जानकारी मिलने की भनक उन्हें पहले से ही लग गई थी।
4. मैंने जो भी कहा उसमें कुछ भी गलत (असत्य) नही है बाकि मानना या ना मानना आप पर निर्भर करता है।
5. तुम्हारा चरित्र एक ऐसे व्यक्ति का है जो सदैव गलत (बुरे) कार्य करता है तुम्हे धोखाधड़ी और ठगी के अतिरिक्त और कुछ नही आता।

गलत का अर्थ व पर्यायवाची: अनुचित, बुरा, अशुद्ध (अंग्रेजी: रोंग)

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :