सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Spasht Meaning in Hindi | स्पष्ट का अर्थ

वह जो साफ़ साफ़ दिखाई दे तथा जिसमें कुछ भी छिपा ना हो व जिसे देखने, समझने, सुनने इत्यादि में किसी प्रकार की कोई मुश्किल ना आए स्पष्ट कहलाता है। जैसे: कोई भी ऐसी वस्तु जो प्रत्यक्ष हो तथा जिसे साफ़ रूप में देखा जा सके स्पष्ट दिखाई दे रही वस्तु कहलाएगी। इसी प्रकार कोई दृश्य जिसमें प्रत्येक वस्तु बिना किसी परेशानी के देखी व समझी जा सके स्पष्ट दृश्य कहलाता है।

1. स्पष्ट (सीधी) बात किया करो ऐसे बातों को घुमाने से सामने वाले पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
2. अपने कार्यों का स्पष्ट (प्रत्यक्ष) लेखा जोखा प्रस्तुत करो इसी के आधार पर तुम्हे उच्च पद के लिए योग्य समझा जाएगा
3. यदि तुम्हे लग रहा है कि उसका व्यवहार स्पष्ट (बिना छल कपट का) है तो तुम्हे उस पर विश्वास कर लेना चाहिए।
4. यह शीशा बिल्कुल समतल है इसमें प्रत्येक छवि स्पष्ट (साफ़-साफ़) रूप से दिखाई दे रही है।
5. पुलिस स्पष्ट (व्यक्त) करे कि उन्होंने जब अपराधी को पकड़ा था उस समय वह बेहोशी की हालत में था या नहीं।

स्पष्ट का अर्थ व प्रयायवाची: साफ़, प्रत्यक्ष, सरल वास्तविक, सत्य, सही इत्यादि (अंग्रेजी: क्लियर)

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :