वह जिसमें कोई विचित्रता,
विशेषता या दुर्बलता विद्यमान हो तथा जो सामान्य से हटकर व्यवहार करे असामान्य
कहलाता है। अर्थात कोई भी ऐसी वस्तु, पदार्थ या स्थिति जो आम तौर पर देखने को ना
मिले या अपनी प्रजाति से भिन्न हो असामान्य कहलाती है। असामान्य शब्द अधिकतर
नकारात्मकता का भाव दर्शाता है जैसे: इस व्यक्ति का शरीर असामान्य है (यहाँ असामान्य
शब्द शारीरिक विकार का बोध करवाता है)
1. अपराधी की इस प्रवृति के
चलते उसकी मानसिक स्थति की जांच करवाई गई जिसमें चिकित्सकों ने उसकी मानसिक स्थिति
को असामान्य (विक्षिप्त) बताया।
2. देश के कई जिलों में
असामान्य (सामान्य से अधिक या कम) बारिश हुई जिस कारण किसानों की आर्थिक स्थिति पर
बुरा प्रभाव पड़ा।
3. तुम्हारी बुद्धि तीक्ष्ण
है तुम कोई असामान्य (असाधारण) बालक प्रतीत होते हो। तुम किस राजा के क्षेत्र से
सबंध रखते हो।
4. राधा में कुछ असामान्य (विशेष)
प्रतिभाएं हैं जो हर किसी में नहीं होती उसे आगे बढ़ने का मौक़ा दीजिए वह आपका नाम
रोशन करेगी।
5. शायद यह जानवर मानसिक
रूप से बीमार है इसकी हरकतें असामान्य (भिन्न) हैं इसकी प्रजाति के सभी जानवर अलग
तरह से व्यवहार करते हैं।
असामान्य का अर्थ व
प्रयायवाची: असाधारण, विशेष, अलग, आम
तौर पर ना पाया जाने वाला, जो मामूली ना हो, विचित्र इत्यादि (अंग्रेजी: अनयूज़ुअल)