कुछ भी ऐसा जिसे पूर्व में
प्राप्त किया जा चुका हो; को खो देने की स्थति हानि कहलाती है। यह एक प्रकार की
क्षति होती है जो कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर हो सकती है जैसे: पैसे से
सबंधित हुए नुकसान को आर्थिक हानि कहा जाता है जिसमें निवेश किया गया पैसा डूब
जाता है।
1. तुम्हे जो भी हानि (नुकसान)
हुई है तुम अपने व्यापार को बढाकर उस हानि की भरपाई कर सकते हो अब यही एकमात्र
तरीका बचा है।
2. सेना ने गुंडागर्दी करने
वालों को खदेड़ने के लिए उनके सभी खुफिया ठिकानों को क्षति (हानि) ग्रस्त कर दिया
है अब हो सकता है वे बौखला कर कोई गलत कदम उठाएं।
3. धर्म में मान्यता रखने
वालों के अनुसार यदि कोई कार्य धार्मिक रिती रिवाजों के अनुसार किया जाना हो परन्तु
किसी कारण वश ना किया जा सके तो यह किसी भी प्रकार की हानि (अनिष्ट) का कारण बन
सकता है।
4. समय की बरबादी नहीं करनी
चाहिए यह एक अप्रत्यक्ष हानि (घाटा) है जो कि आगे चलकर सामने आती है।
हानि का अर्थ व पर्यायवाची: नुकसान, घाटा, नाश, क्षय, कमी, हार, बरबादी इत्यादि (अंग्रेजी:
लोस)