किसी ऐसे व्यक्ति या वस्तु
जो अज्ञात हो की ओर इशारा करने के लिए “कोई” सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है। अर्थात
किसी अर्निदिष्ट व्यक्ति या वस्तु के लिए “कोई” शब्द प्रयोग में लाया जाता है।
1. क्या आप इस विषय पर कोई
(किसी प्रकार की) टिप्पणी करना चाहेंगे क्योंकि इस विषय से सबंधित आपके विचार
हमारे लिए बहुत महत्व रखते हैं।
2. कोई (लगभग) एक हज़ार
व्यक्तियों को न्यौता भेजा गया है हो सकता है कुछ कम व्यक्ति आएं परन्तु हमें तैयारी
एक हजार की ही रखनी होगी।
3. जब आप दफ्तर की तरफ आ
रहे थे उस समय कोई (अज्ञात) व्यक्ति आपका पीछा कर रहा था इसीलिए आपको सतर्क होने
की आवश्यकता है।
4. हमारी पार्टी का इस घटना
से कोई (किसी प्रकार का) लेना देना नहीं है कृप्या इस विषय में प्रश्न ना पूछें।
कोई का अर्थ व प्रयायवाची: अज्ञात, किसी प्रकार का, लगभग, अमूक इत्यादि (अंग्रेजी:
समवन, समथिंग)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें