सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Samajh Meaning in Hindi | समझ का अर्थ

किसी भी संजीव (विशेषकर मनुष्य) की बुद्धि का प्रयोग कर जानने व समझने की क्षमता को समझ कहा जाता है अर्थात किसी शब्द को सुनने के पश्चात् इसके पीछे छिपे अर्थ को जानने की क्षमता को समझ नाम से जाना जाता है। अन्य शब्दों में कहा जाए तो मनुष्य के आन्तरिक विचार-विमर्श करने की शक्ति को समझ कहलाती है।

1. इससे पहले कि मैं कुछ समझ (जानना) पाता चोर बैग छीन कर भाग गया बहुत दूर तक पीछा करने के बाद ही मैं उसे पकड़ सका।
2. तुम सब लोग जिसे एक अच्छा नेता समझ (मानना) रहे हो वह दरअसल आप सब की धार्मिक संवेदनाओं का प्रयोग कर राजनीति करना चाहता है।
3. तुम्हे इस क्षेत्र की इतनी समझ (ज्ञान) नही है इसलिए तुम कुछ वर्ष और काम करो तब तुम्हे उच्च पद देने के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।
4. तुम में तो बिल्कुल भी समझ (अक्ल) नहीं है ऐसे ख़ुशी के मौके पर तुम इस तरह की बात कैसे कर सकते हो।

समझ का अर्थ व प्रयायवाची: बुद्धि, दिमाग, किसी बात पर आन्तरिक सोच-विचार करने की शक्ति, आन्तरिक ज्ञान, सही गलत का बोध करने की क्षमता, ख्याल, विचारने की शक्ति इत्यादि (अंग्रेजी: अंडरस्टैंडिंग)

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :