चक दे फट्टे पंजाबियों द्वारा आमतौर पर बोला जाने वाला शब्द/ वाक्य है जिसका इतिहास से सबंध होने के साथ साथ वर्तमान रुपी अर्थ भी हैं चक दे फट्टे दो शब्दों से मिल कर बना वाक्यांश है “चक दे” का अर्थ होता है “उठा दे” अर्थात किसी वस्तु इत्यादि को शारीरिक या अन्य बल द्वारा स्थानांतरित करना या उठाना; उठा दे या चक दे शब्द किसी को आज्ञा देने का बोध करवाता है तथा द्वितीय शब्द “फट्टे” एक प्रकार का लकड़ी से बना आकार जिसकी लम्बाई तथा चौड़ाई के अनुपात में मोटाई बहुत कम होती है इसे पेड़ की कटी लकड़ी को चीर कर यह रूप दिया जाता है अब इस शब्द से इतिहास को जोड़ते हैं