गेरुआ शब्द हिन्दी फिल्म दिलवाले के गाने “रंग दे तू मोहे गेरुआ...” के लोकप्रिय होने के कारण प्रसिद्ध हुआ है इस सीधा अर्थ है केसरिया रंग; लेकिन यह इतना अर्थ काफी नही है क्योंकि इस शब्द के लिए यह सीधा अर्थ सटीक नही है गेरुआ तीन रंगों का छाया को अपने अन्दर संजोए हुए होता है पीला, नारंगी तथा लाल इन तीनो की छाया से जो रंग निकलकर आता है उसे गेरुआ कहा जाता है यह एक लालीपन लिए हुए रहता है