सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल 23, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(Gerua) गेरुआ का अर्थ Meaning in Hindi

गेरुआ शब्द हिन्दी फिल्म दिलवाले के गाने “रंग दे तू मोहे गेरुआ...” के लोकप्रिय होने के कारण प्रसिद्ध हुआ है इस सीधा अर्थ है केसरिया रंग; लेकिन यह इतना अर्थ काफी नही है क्योंकि इस शब्द के लिए यह सीधा अर्थ सटीक नही है गेरुआ तीन रंगों का छाया को अपने अन्दर संजोए हुए होता है पीला, नारंगी तथा लाल इन तीनो की छाया से जो रंग निकलकर आता है उसे गेरुआ कहा जाता है यह एक लालीपन लिए हुए रहता है

(Panga) पंगा का अर्थ Meaning in Hindi

पंगा पंजाबी, हिन्दी, हरियाणवी तथा सबंधित क्षेत्रों में बोला जाने वाला एक शब्द है जिसका अर्थ होता है गड़बड़ या झगड़ा; इस शब्द की प्रमुख भाषा पंजाबी है तथा इस भाषा में पंगा शब्द सर्वाधिक प्रयोग होता है जैसे: “पंगा होना...” जिसे पंजाबी में “पंगा पै गया...” लिखा जाता है जिसका अर्थ है गड़बड़ हो गई, लड़ाई हो गई, कोई बात बिगड़ गई, किसी काम में रूकावट आ गई, या किसी असामान्य/ अस्थिर स्थित का भाव दर्शाना, हानि होने का संकेत इत्यादि

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :