असहिष्णुता शब्द भारत के राजनीती क्षेत्र में चल रहे उतार चढ़ावों के कारण प्रसिद्ध हो गया तथा यह शुद्ध हिन्दी से सबंधित होने के कारण समझना कठिन है साधारण अर्थानुसार सहिष्णुता का अर्थ है “असहनशीलता” अर्थात किसी भी प्रकार के कृत्य (काम), क्रिया, घटना, समस्या, व्यवहार इत्यादि को सहन ना करना तथा उसके खिलाफ खड़े हो जाना या उसका विरोध करना; किसी भी देश, धर्म इत्यादि में असहिष्णुता का कोई स्थान नही होता परन्तु यह शब्द बुरे के खिलाफ खड़ा होने के लिए नकारात्मक भी नही है