कांड शब्द को वर्तमान में अत्यधिक प्रचलित समाचार पत्रिकाओं व मीडिया द्वारा कर दिया गया है क्योंकि इस शब्द का प्रयोग बार बार किया जाता है; कांड का अर्थ “धोखाधड़ी, गलत कृत्य, किसी अध्याय का एक हिस्सा” होता है वर्तमान में यह शब्द हिन्दी भाषा में उन कृत्यों के लिए प्रयोग किया जाता है जो इंसानियत को शर्मसार करते हैं अर्थात कांड एक प्रकार के ऐसे कृत्य को कहा जा सकता है जो सामाजिक, वैचारिक या भावनात्मक रूप से सही सिद्ध ना होता हो; कांड एक निन्दित शब्द के रूप में प्रचलित हो चूका है जिस कारण इसके अन्य अर्थ छिपे हुए प्रतीत होते हैं इसके साथ प्रयोग होने वाले सभी वाक्य निंदा के प्रतीक बनते हैं जैसे: ये क्या कांड कर दिया तुमने; इस वाक्यांश का भाव होगा “ये क्या गलत काम कर दिया तुमने” कांड शब्द किसी घिनौने कृत्य व असामाजिक घटनाओं के पर्याय के रूप में जाना जाता है ये ऐसी घटनाएँ होती हैं जिनके लिए कर्ता को दी गई बड़ी से बड़ी सज़ा भी भावनात्मक रूप कम समझी जाती है क्योंकि इन घटनाओं से निजी या सार्वजनिक तौर पर निर्दोष जनता की एक बड़ी संख्या आहत होती है