किसी भी व्यक्ति की वह क्षमता
जिसके बलबूते वह अपने ज्ञान तथा अनुभव का उचित प्रयोग कर निर्णय ले सके तथा और
अधिक ज्ञान तथा जानकारियों को एकत्रित कर सके अक्ल कहलाती है अक्ल का हिन्दी में
अर्थ “बुद्धि या समझ” होता है हालाँकि सभी संजीव प्राणियों में अक्ल होती है परन्तु
इसका विस्तार निर्भर करता है कि वह किस प्रकार इसका उपयोग करता है पृथ्वी पर सबसे
अक्लमंद प्राणी मनुष्य है अपनी अक्ल के बलबूते ही इंसान सभी अन्य प्राणियों पर शासन
करता है तथा वातावरण को अपने अनुरूप ढाल लेने की क्षमता रखता है कोई भी व्यक्ति जो
मूर्खता पूर्ण कार्य करता है उसे बे-अक्ल कह कर संबोधित किया जाता है अर्थात बिना
अक्ल का
(Akela) अकेला का अर्थ Meaning in Hindi
जिसका कोई साथी ना हो उसे अकेला कह कर संबोधित
किया जाता है अर्थात कोई भी संजीव या निर्जीव जो एकमात्र पृथक हो
अकेला कहलाता है। अकेला का एक अन्य अर्थ
“तनहा, केवल एक” भी होता है इसके अतिरिक्त अकेला शब्द बहुत से
वाक्यांशों में प्रयोग किया जा सकता है जैसे: वह अपने घर वालों से दूर कोलकाता में
अकेला रहता है इस वाक्यांश में बिना साथी के व्यक्ति के बारे में बात कही गई है। इसके अतिरिक्त किसी अद्वितीय वस्तु, जाति, प्राणी इत्यादि
जिसके जैसा कोई दूसरा ना हो को अकेला कहा जाता है।
(Akritrim) अकृत्रिम का अर्थ Meaning in Hindi
अकृत्रिम किसी भी एसी वस्तु
या पदार्थ को कहा जाता है जिसमें किसी भी प्रकार की बनावट ना हो या किसी प्रकार की
बनावट ना की जा सके; अकृत्रिम का हिन्दी में अर्थ “वास्तविक” होता है इसके विपरीत
वह वस्तुएं जिन्हें मनुष्य द्वारा बनाया जाता है अर्थात जो वस्तुएं बनावटी होती
हैं उन्हें कृत्रिम कहा जाता है उदाहरण के तौर पर चंद्रमा को लिया जा सकता है जो
कि एक अकृत्रिम उपग्रह है तथा प्राकृतिक रूप से ही पृथ्वी के चक्कर लगा रहा है
उसमें किसी भी प्रकार की बनावट या परिवर्तन संभव नही है दूसरी तरफ मनुष्य द्वारा
बनाए गए उपग्रह (जैसे: आर्यभट्ट) जो पृथ्वी का चक्कर लगाते हैं कृत्रिम उपग्रह
कहलाते हैं
(Akaal) अकाल का अर्थ Meaning in Hindi
अकाल शब्द को यदि विभाजित
किया जाए तो यह अ+काल की ध्वनि उत्पन्न करता है जिसमें “अ” अर्थात “बिना” तथा काल
अर्थात समय; इस प्रकार इस शब्द का सामूहिक अर्थ हुआ “बिना समय का या समय से पूर्व”
सरल शब्दों में जिस पर काल का कोई प्रभाव नही होता जो समय से मुक्त है अकाल कहलाता
है इसी कारण ईश्वर को अकाल भी कहा जाता है इसके अतिरिक्त अकाल को कुछ अन्य वाक्यों
में प्रयोग किया जा सकता है जैसे: अकाल पड़ जाना एक एसी स्थित है जिसमें जरूरत की
सामग्री (जो जीने के लिए आवश्यक हो) की कमी हो जाती है अकाल को एक बुरा समय कहा
जाता है जिसमें अनाज तथा पानी जैसी मूलभूत वस्तुओं की कमी के कारण लोग भूख-प्यास
के कारण मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं
(Akasmat) अकस्मात का अर्थ Meaning in Hindi
अचानक से हुई कोई भी एसी
घटना जिसकी पूर्व में कोई जानकारी ना हो अथवा घटित होने की आशा ना की गई हो बिना
किसी पूर्वाभास के जब कुछ घटित होता है तो उसे अकस्मात शब्द से संबोधित करते हैं
अकस्मात का हिन्दी में अर्थ होता है “अचानक से, संयोगवश” यह शब्द अधिकतर नकारात्मक
वाक्यों में प्रयोग किया जाता है परन्तु यदि इसे सामान्य वाक्य में भी प्रयोग किया
जाए तो वाक्य गलत नही कहलाता उदाहरण: वह अकस्मात ही वहां आ धमका; इस वाक्यांश में
किसी भी पूर्व सूचना के ना होने का भाव है तथा वाक्य नकारात्मक है अर्थात वक्ता हो
चुकी क्रिया के प्रति अप्रिय भाव प्रकट करता है
(Akbar) अकबर का अर्थ Meaning in Hindi
अकबर एक उर्दू-फ़ारसी-अरबी
शब्द होने के साथ साथ एक मुस्लिम पुरुष नाम भी है यह शब्द अपने अर्थ से अधिक एक
नाम होने के कारण प्रसिद्ध है जो कि मुग़ल बादशाह जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर के कारण
है इस शब्द का हिन्दी में अर्थ होता है “महान, श्रेष्ठ” इसके अतिरिक्त यह शब्द “बहुत
बड़ा” का भी पर्यायवाची है इस नाम को हिन्दी भाषी क्षेत्रों में बहुतेरे तौर पर
जाना जाता है लगभग प्रत्येक हिन्दी भाषी इस शब्द से परिचित है भारत के इतिहास में
वर्ष 1542 में जन्में अकबर का महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि इसके शासन के समय भारत
का एक बहुत बड़ा हिस्सा अकबर के साम्राज्य में आता था तथा 1605 में यह शासक मृत्यु
को प्राप्त हुआ था
(Akadna) अकड़ना का अर्थ Meaning in Hindi
अकड़ना एक प्रकार की स्थित
है जिसमें एक कड़कपन आ जाने के कारण कोई क्रिया कर पाना लगभग असंभव हो जाता है या
एक प्रकार की सख्ती को अकड़न नाम दिया जा सकता है अब अकड़ना शब्द दो तरह से प्रयोग
में लाया जाता है एक तो भौतिक रूप में दूसरा काल्पनिक/ मानसिक रूप में; अब समझने
के लिए पहले शरीर को लीजिए यदि कहा जाए “शरीर में अकड़न है” तो इसका मतलब ये नही
होगा कि शरीर कोई क्रिया नही कर सकता इसका अर्थ है कि शरीर क्रिया करने में सख्ती
महसूस कर रहा है दूसरे वाक्यांश में “ज्यादा अकड़ मत दिखा” में अकड़ शब्द किसी
शारीरिक नही बल्कि मानसिक स्थिति के लिए इस्तेमाल किया गया है जिसका अर्थ है अपनी
बात पर अड़ जाना है इसी प्रकार अकड़ दिखाने वाले व्यक्ति को घमंडी की संज्ञा दी जा
सकती है जबकि अकड़ कर चलने का मतलब घमंडी होना नही होता बल्कि सीना तान कर चलना
होता है जैसे परेड में चलते समय व्यक्ति अकड़ कर चलता है
(Ansh) अंश का अर्थ Meaning in Hindi
किसी भी समूचे के एक टुकड़े
को अंश की संज्ञा दी जा सकती है हिन्दी में इस शब्द का प्रयायवाची “भाग या हिस्सा”
है यदि किसी वस्तु चाहे कल्पित हो या वास्तविक जिसे अनेक भागों में बांटा जाता है
उनमें से कोई एक भाग अंश कहलाता है उदाहरण में समझने के लिए एक वृत्त को लीजिए
जिसे 360 डिग्री में बांटा जाता है अब किसी भी वृत्त का 360 वां भाग अंश कहलाता है
कोई भी क्षेत्र (भूमध्य, जलीय, निर्वात इत्यादि) का कोई भी एक खंड जिसके बिना उस क्षेत्र
को पूर्ण नही कहा जा सकता अंश कहलाता है
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
जज़ाकल्लाह एक अरबी भाषा का शब्द है जो दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द है जज़ाक जिसका अर्थ होता है कल्याण करना तथा दूसरा शब्द है अल्लाह...
-
Rabta Ka Matlab Aur Paribhasha: (English Meaning: Connection/ Relation कनेक्शन/ रिलेशन) राब्ता बहुतयात तौर पर प्रयोग होने वाला एक उर्दू...
-
जब किसी व्यक्ति को कोई कार्य करने हेतु तैयार होने के लिए कहा जाता है तब कमर कसना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है उदाहरण के तौर पर यदि किसी को...

एम आरएनए वैक्सीन का अर्थ | mRNA Vaccine Meaning in Hindi
चर्चा में क्यों : हाल ही में 16 नवंबर को अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के साथ मिलकर विकसित किए गई वैक्सीन ...
