सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई 6, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(Akhrot) अख़रोट का अर्थ Meaning in Hindi

एक प्रकार का फल जो ऊपर से कठोर तथा अन्दर से खाने योग्य सूखे मेवे से भरा होता है यह फल पर्वतीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले वृक्ष पर लगता है इसके कठोर बाहरी आवरण (छिलके) के अन्दर पाए जाने वाले मेवे की सरंचना देखने में मनुष्य के मस्तिष्क की भांति प्रतीत होती है अख़रोट के हिन्दी में अन्य अर्थ “अक्षरोट या चौमगज़ा” हैं यह फल मेवों में ही गिना जाता है तथा विशेष पूजन इत्यादि में प्रशाद के रूप में भी बांटा जाता है प्रशाद अर्थात वह व्यंजन जो किसी पाठ-पूजा इत्यादि की सम्पनता के पश्चात श्रधालुओं में बांटे जाते हैं

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :