खटिया एक प्रकार की चारपाई
होती है जो आकार में छोटी होती है परन्तु इसे सामान्य चारपाई का पर्याय भी माना जा
सकता है चारपाई पतली रस्सी से बुनकर बनाई गई एक पलंग के आकार की होती है जिसे दो
बही, दो सेरवों तथा चार पावों की मदद से बनाया जाता है यह आयताकार होती है तथा
विशेषकर गाँवों में लेट कर आराम करने के लिए प्रयोग की जाती है खटिया का हिन्दी
में अर्थ होता है “चारपाई”; खटिया शब्द क्षेत्रिय भाषाओँ से सबंधित है जो कि “खाट”
से बना है चारपाई को क्षेत्रिय भाषाओँ में खाट भी कहा जाता है विशेषकर खाट शब्द का
प्रयोग हरियाणवी, राजस्थानी तथा अन्य क्षेत्रिय भाषाओँ में देखने को मिलता है
(Khatkhatana) खटखटाना का अर्थ Meaning in Hindi
खटखटाना एक क्रिया है
जिसमें किसी वस्तु (विशेषकर दरवाजा) पर बार बार हथेली/ हाथ/ उँगलियों का इस्तेमाल
कर चोट मारी जाती है जिस कारण उत्पन्न खटखट की आवाज़ का उद्देश्य सामने बैठे व्यक्तियों
को सतर्क करना या उनका ध्यान आकर्षित करना होता है इसमें उत्पन्न खटखट की आवाज़ के
कारण ही इस क्रिया का नाम खटखटाना पड़ा है खटखटाना का हिन्दी में अर्थ होता है
“दस्तक देना”; किसी के घर, दफ्तर या अन्य स्थान पर जाकर दरवाजे को पीटना जिससे
अन्दर बैठे व्यक्तियों को एहसास हो कि बाहर कोई है जो दस्तक दे रहा है तथा अन्दर
आने को उत्सुक है यह क्रिया खटखटाना कहलाती है
(Khajur) खजूर का अर्थ Meaning in Hindi
खजूर एक पेड़ है जिस पर लगने
वाले फल गहरे लाल या काले रंग के होते है ये फल मिठास से भरपूर तथा हल्के छिलके से
आवरित हुए होते हैं इन फलों को छिलके सहित खाया जाता है यह पेड़ ताड़ जाति का होता
है तथा रेगिस्तानी इलाकों में बहुतयात तौर पर पाया जाता है यह पेड़ लम्बा होता है
तथा इसके फल भी उंचाई पर जाकर लगते हैं जबकि बाकि का पेड़ एकमात्र तने के आकार में
वृद्धि करता है खजूर का हिन्दी में अन्य अर्थ है “तमर या खुर्मा”; खजूर को विशेषकर
सर्दी के मौसम में खाया जाता है जिस कारण इसे कभी कभी इसे सर्दी का मेवा कह कर भी
संबोधित किया जाता है क्योंकि इसके सर्दी के मौसम में बहुत से स्वास्थ्य वर्धक लाभ
होते हैं
(Khazana) ख़ज़ाना का अर्थ Meaning in Hindi
संचित की हुई कोई भी मूल्यवान
वस्तु जैसे कि सोना चाँदी, आभूषण, नकदी (धनराशि) इत्यादि को ख़ज़ाना कह कर संबोधित किया
जाता है इसके अतिरिक्त वह स्थान जहाँ पर किसी व्यापर या राजस्व में कमाई हुई
धनराशि एकत्रित की जाती है उसे ख़ज़ाना कहा जाता है तथा उस स्थान की देखरेख व लेखाजोखा
रखने वाला व्यक्ति ख़जांची कहलाता है ख़ज़ाना का हिन्दी में अर्थ होता है “धनागार या
कोश”; यद्दपि ख़ज़ाना शब्द धनराशि के पर्याय के रूप में आत्याधिक प्रचलित है परन्तु
इसके कुछ अन्य अर्थ भी हो सकते हैं जैसे वह स्थान जहाँ पर कोई वस्तु अधिक मात्रा
में पाई जाए अर्थात किसी वस्तु विशेष के भण्डार हो तब उस भण्डार को उस स्थान का
ख़ज़ाना कहा जा सकता है जैसे: तेल के भण्डार, कोयले के भण्डार, अनाज के भण्डार
इत्यादि
(Akhil) अखिल का अर्थ Meaning in Hindi
कोई भी स्थान इत्यादि जिसकी
सम्पूर्णता को दर्शाना हो तब अखिल शब्द का प्रयोग उस स्थान के नाम से साथ किया
जाता है अखिल शब्द का हिन्दी में अर्थ होता है “समस्त या सम्पूर्ण”; उदहारण के तौर
पर “सम्पूर्ण भारतीय सेना” को “अखिल भारतीय सेना” कहना गलत नही होगा क्योंकि अखिल
शब्द सम्पूर्ण का पर्याय है हालाँकि अखिल शब्द हिन्दू पुरुष नाम के तौर पर अधिक
लोकप्रिय है जैसे: अखिल ने कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया; इस वाक्यांश में
अखिल एक पुरुष नाम है जो हिन्दी भाषी क्षेत्रों में एक प्रसिद्ध नाम है
(Akhada) अखाड़ा का अर्थ Meaning in Hindi
अखाड़ा कच्ची मिट्टी या कम
ठोस स्थान से युक्त एक विशेष स्थल होता है जिसमें पहलवानों द्वारा अपनी शारीरिक
शक्ति का परिचय दिया जाता है यह स्थान मल्लयुद्ध, कसरत या पहलवानी इत्यादि की
प्रतियोगिताएँ करवाने हेतु प्रयोग किया जाता है अखाड़ा का हिन्दी में विशेष अर्थ नही
होता परन्तु इसे “व्यायामशाला, अभ्यास स्थान, मल्लयुद्ध प्रतियोगिता स्थल” इत्यादि
कह कर संबोधित किया जा सकता है कुश्ती के लिए किसी खुली जगह पर कच्ची मिट्टी की हल्की
खुदाई की जाती है तथा वहां की मिट्टी को नर्म कर उसमें हल्दी इत्यादि मिला दी जाती
है जिसके परिणाम स्वरूप वह जगह एक कुश्ती अखाड़े के रूप परिवर्तित हो जाती है अखाड़े
के चारों तरफ लोगों के खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह होती है जो दर्शकों के लिए
प्रतियोगिता का आनंद उठाने के उद्देश्य से बनाई जाती है यद्दपि अखाड़ा शब्द इस रूप
में लोकप्रिय है परन्तु इस शब्द के कुछ अन्य अर्थ भी हो सकते हैं
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
जज़ाकल्लाह एक अरबी भाषा का शब्द है जो दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द है जज़ाक जिसका अर्थ होता है कल्याण करना तथा दूसरा शब्द है अल्लाह...
-
Rabta Ka Matlab Aur Paribhasha: (English Meaning: Connection/ Relation कनेक्शन/ रिलेशन) राब्ता बहुतयात तौर पर प्रयोग होने वाला एक उर्दू...
-
जब किसी व्यक्ति को कोई कार्य करने हेतु तैयार होने के लिए कहा जाता है तब कमर कसना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है उदाहरण के तौर पर यदि किसी को...

एम आरएनए वैक्सीन का अर्थ | mRNA Vaccine Meaning in Hindi
चर्चा में क्यों : हाल ही में 16 नवंबर को अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के साथ मिलकर विकसित किए गई वैक्सीन ...
