स्नेह भावना दर्शाने हेतु किसी
को सम्मान स्वरूप दी जाने वाली कोई वस्तु जो अक्सर किसी व्यक्ति से प्रथम बार या बहुत
समय बाद मिलने पर दी जाती है भेंट कहलाती है, भेंट विशेषकर ख़ास दिनों जैसे जन्म
दिवस, विवाह मोहत्सव या अन्य ख़ुशी के मौके पर दी जाती है भेंट का हिन्दी में अर्थ
होता है “उपहार या मुलाक़ात”; उपरोक्त अर्थ के साथ साथ भेंट शब्द मुलाक़ात के लिए भी
प्रयोग किया जाता है किसी से आमने-सामने मिलना बजाए किसी अन्य उपकरण माध्यम के,
भेंट कहलाती है जिसमें अक्सर गले लगकर या हाथ मिलाकर स्नेह दर्शाया जाता है तथा सामाजिक
व्यवहार किया जाता है
(Bhulna) भूलना का अर्थ Meaning in Hindi
कोई भी स्मृति अर्थात याद
का मस्तिष्क से निकल जाना, भूलना कहलाता है यह एक प्रकार की क्रिया है जिसे
नकारात्मक माना जाता है भूलना का हिन्दी में अर्थ होता है “याद ना रहना”; किसी भी
व्यक्ति की वह मानसिक स्थिति जिसमें वह किसी स्मृति को याद ना कर पा रहा हो जैसे: प्रश्नों
के उत्तर का याद ना आना, भूतकाल में हुई किसी क्रिया का याद ना आना, किसी की कही
हुई बात का याद ना आना इत्यादि ये सब क्रियाएँ “भूलना” शब्द से संबोधित की जाती
हैं
(Bhool) भूल का अर्थ Meaning in Hindi
भूतकाल में अज्ञानता वश
किया गया कोई भी कार्य या क्रिया जिसके कारण वर्तमान या भविष्य में हानि उठानी पड़े
भूल कहलाती है भूल का हिन्दी में अर्थ होता है “गलती या दोष”; इस शब्द का इस्तेमाल
अक्सर “चूक” शब्द के साथ किया जाता है जैसे: भूल-चूक हो गई हो तो माफ़ कीजिएगा; इस
वाक्यांश में भूल अर्थात गलती तथा चूक अर्थात लक्ष्य को प्राप्त ना कर पाना या चूक
जाना इस प्रकार इस वाक्यांश का सामूहिक अर्थ होता है यदि किसी गलती के कारण कोई
कार्य ठीक से नही हो पाया हो तो मुझे क्षमा कर दीजिएगा; इस वाक्य में श्रोता के प्रति
वक्ता का सम्मान भाव झलकता है
(Bhura) भूरा का अर्थ Meaning in Hindi
एक प्रकार का रंग जो मिट्टी
जैसा दिखाई देता है यद्दपि मिट्टी रंग तथा भूरे रंग में अंतर होता है यह रंग काले
तथा लाल के बीच में होता है इसे गहरे रंग की लकड़ी पर देखा जा सकता है विशेषकर बड़े
वृक्षों के तने भूरे रंग के होते हैं इसके अतिरिक्त गहरे रंग की मिट्टी भी भूरी
होती है भूरा का हिन्दी में अर्थ होता है “खाकी रंग या मटमैला”; भूरे रंग का प्रयोग
बहुत जगह किया जाता है जैसे विद्यालय की वर्दी इत्यादि में; घरों व दफ्तरों के
दरवाजे जो कि फिक्के रंग की लकड़ी या लोहे से बनाए जाते हैं उन पर आम तौर पर भूरा
रंग किया जाता है जो बेहद लोकप्रिय है
(Khatta) खट्टा का अर्थ Meaning in Hindi
कोई भी पदार्थ जिसका स्वाद
अम्लीय हो खट्टा कहलाता है यदि वैज्ञानिक नजरिये से देखा जाए तो वह पदार्थ जिसका
पी.एच. मान 7 (सात) से कम हो जिस कारण उसका स्वाद अम्लीय हो जाए खट्टा कहलाता है खट्टा
का हिन्दी में अर्थ होता है “तुर्श या अम्ल”; खट्टा स्वाद में तेज होता है तथा जीभ
के संपर्क में आते ही अत्यधिक तीखा लगता है परन्तु यदि इसे कम मात्रा में स्लाद
आदि पर छिडकाव कर के खाया जाए तब यह खाने में अच्छा लगता है तथा इसी छिडकाव रूप
में यह प्रचलित भी है उदाहरण के तौर पर “निम्बू” जिसमें अम्लीय रस भरा होता है
स्लाद या खाने के साथ इस रस को आम तौर पर चखा जाता है
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
जज़ाकल्लाह एक अरबी भाषा का शब्द है जो दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द है जज़ाक जिसका अर्थ होता है कल्याण करना तथा दूसरा शब्द है अल्लाह...
-
Rabta Ka Matlab Aur Paribhasha: (English Meaning: Connection/ Relation कनेक्शन/ रिलेशन) राब्ता बहुतयात तौर पर प्रयोग होने वाला एक उर्दू...
-
जब किसी व्यक्ति को कोई कार्य करने हेतु तैयार होने के लिए कहा जाता है तब कमर कसना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है उदाहरण के तौर पर यदि किसी को...

एम आरएनए वैक्सीन का अर्थ | mRNA Vaccine Meaning in Hindi
चर्चा में क्यों : हाल ही में 16 नवंबर को अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के साथ मिलकर विकसित किए गई वैक्सीन ...
