इज्ज़त किसी भी व्यक्ति को उसके
चरित्र, कार्यों तथा व्यवहार के कारण मिलने वाले सम्मान को कहा जाता है अमूमन किसी
व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठा देख कर ही उसकी इज्ज़त आंकी जाती है जैसे व्यक्ति की
बात को कितना सुना जाता है तथा उसके दिए आदेशों को कितनी गंभीरता से लिया जाता है इत्यादि
इज्ज़त अंकन के आधार माने जाते हैं इज्ज़त एक अरबी-उर्दू भाषा से सबंधित शब्द है
जिसका हिन्दी में अर्थ होता है “सम्मान या आदर”; आबरू शब्द तथा इज्ज़त एक दूजे के
पर्याय के तौर पर लोकप्रिय हैं। सामाजिक तौर-तरीकों, रिवाजों, नियमों तथा रस्मों को
कोई व्यक्ति कितनी अच्छी तरह से निभाता है इसी पर निर्भर करता है कि समाज उसकी
कितनी इज्ज़त करेगा इज्ज़त पाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को समाज के लिए कुछ करना
होता है यद्दपि समाज के अतिरिक्त व्यक्ति अपने पारिवारिक सबंधो में भी व्यक्तिगत
इज्ज़त को प्राप्त करता है अर्थात परिवार के कर्तव्यों को कोई व्यक्ति कितनी अच्छी
तरह से निभा रहा है तथा परिवार में उसकी बात का कितना मान रखा जाता है यह उसकी
पारिवारिक इज्ज़त को दर्शाता है।
(Anjir) अंजीर का अर्थ Meaning in Hindi
अंजीर एक प्रकार का फल है
जिसके पक जाने के बाद इसे पीसकर दूध आदि के साथ खाया जाता है इसके स्वास्थ्य सबंधी
गुणों के कारण इसका प्रयोग प्रचलन में है अंजीर का हिन्दी में कोई अन्य नाम
लोकप्रिय नही है परन्तु इसे “गूलर का पेड़ या गूलर का फल” कहा जाता है इस फल को भारत
में एक देशी दवा के रूप में भी प्रयोग जाता है क्योंकि कब्जी दूर करने जैसे
स्वास्थ्य सबंधी फायदे देने में इस फल का पिसा हुआ चूर्ण सक्षम है अंजीर के गुणों
के अनुसार यह फल सूखने बाद अधिक मीठा हो जाता है
(Rakhi) राखी का अर्थ Meaning in Hindi
राखी एक कच्चे सूत के धागे
या रेशमी धागे से बनी डोर होती है जिसे रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों को
बांधती हैं राखी को रक्षासूत्र के नाम से भी जाना जाता है रक्षा बंधन के त्यौहार
पर राखी की खरीदारी अपने चरम पर होती है हालांकि ये एक धागे के रूप में प्रचलित है
किन्तु वर्तमान में सोने चांदी व हीरा जड़ित जैसी महँगी राखी बांधने का भी प्रचलन
है समय के साथ साथ सामान्य राखी में भी अलग अलग तरह के परिवर्तन होते रहे हैं जैसे
बच्चों के लिए छोटे छोटे खिलोने राखी के धागे पर चिपका दिए जाते हैं, छोटी धार्मिक
तस्वीरे धागे पर लगा दी जाती है या कोई अन्य सजावट का प्रयोग कर राखी को और अधिक
सुन्दर बना दिया जाता है
(Sansad) संसद का अर्थ Meaning in Hindi
संसद का शाब्दिक अर्थ होता
है मंडली अर्थात कुछ विशेष लोगों का वह समूह जो तर्क-वितर्क करने के पश्चात कोई
नियम लागू करता है तथा लागू नियमों का पालन मंडली सदस्यों के साथ-साथ सामान्य
लोगों को भी करना होता है ताकि सुविधाजनक रूप से कानूनी व सामाजिक व्यवस्था बनी
रहे; आधुनिक अर्थानुसार भारतीय संसद का अर्थ होता है “लोकसभा तथा राज्यसभा का सयुंक्त
रूप” जिसमें विधेयक (अर्थात बिल) पर बहस कर उसमें संशोधन किए जाते हैं व उन्हें
लागू करने के उद्देश्य से पारित किया जाता है संसद का हिन्दी में अर्थ होता है “सभा
या समुदाय निकाय”; किसी भी उदेश्य विशेष के लिए एकत्रित हुए लोगों को सयुंक्त रूप
से सभा कहा जाता है तथा प्रत्येक व्यक्ति सभा का हिस्सा होता है
(Sanshleshan) संश्लेषण का अर्थ Meaning in Hindi
संश्लेषण एक प्रकार की
रासायनिक क्रिया होती हैं जिसमें वे पदार्थ जिनकी सरंचना सरल होती है आपस में सलंग्न
कर एक जटिल सरंचना का निर्माण करते हैं जिस कारण कुछ नए यौगिकों का निर्माण होता
है इस सम्पूर्ण क्रिया को संश्लेषण कहा जाता है संश्लेषण का हिन्दी में अर्थ होता
है “सलंग्न करना”; संश्लेषण क्रिया में बहुत सी सरल सरंचनाओं का आपस में जोड़ या
सलंग्न करवाया जाता है। इसके अतिरिक्त जब किसी सिद्धांत या नियम को मूल मानकर किसी
आने वाले नतीजे के बारे में पक्ष रखे जाए अथवा परिणाम के बारे में विचार विमर्श
किया जाए तब इस प्रक्रिया को भी संश्लेषण शब्द से संबोधित किया जा सकता है
(Sanshodhan) संशोधन का अर्थ Meaning in Hindi
किसी भी नियम इत्यादि में सुधार
हेतु उचित बदलाव करना संशोधन कहलाता है विशेष तौर पर इस शब्द का प्रयोग संविधान
में सुधार करने हेतु नियम परिवर्तन के लिए किया जाता है जो लोगों की मांग पर या
परिस्थितियों पर निर्भर करता है संशोधन का हिन्दी में अर्थ होता है “सुधारना”; संविधान
में संशोधन कर नियमों में बदलाव किया जाता है यह बदलाव छोटे या बड़े स्तर का हो
सकता है जिससे संविधान में समयनुसार पनप रही त्रुटियों को नष्ट किया जा सके तथा
वर्तमान परिस्थियों के अनुसार प्रत्येक नियम खरा उतरे। संशोधन का एक अन्य अर्थ
होता है शुद्ध करना; जो कि किसी भी विचार इत्यादि की विभिन्न अशुद्धियों व गलत प्रकार
के विचारों को नष्ट कर किया जा सकता है। संशोधन का एकमात्र उद्देश्य अशुद्धियों को
दूर कर नियमों में सुधार लाना होता है जिससे वे नियम हानि से ज्यादा लाभ दे अर्थात
कम से कम हानि व ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए नियम लागू किया जाता है तथा
लाभ का प्रतिशत बढ़ाने के लिए समय समय पर संशोधन किए जाते हैं
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
जज़ाकल्लाह एक अरबी भाषा का शब्द है जो दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द है जज़ाक जिसका अर्थ होता है कल्याण करना तथा दूसरा शब्द है अल्लाह...
-
Rabta Ka Matlab Aur Paribhasha: (English Meaning: Connection/ Relation कनेक्शन/ रिलेशन) राब्ता बहुतयात तौर पर प्रयोग होने वाला एक उर्दू...
-
जब किसी व्यक्ति को कोई कार्य करने हेतु तैयार होने के लिए कहा जाता है तब कमर कसना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है उदाहरण के तौर पर यदि किसी को...

एम आरएनए वैक्सीन का अर्थ | mRNA Vaccine Meaning in Hindi
चर्चा में क्यों : हाल ही में 16 नवंबर को अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के साथ मिलकर विकसित किए गई वैक्सीन ...
