चार दिशाओं में से एक दिशा को पूर्व कहा जाता है इस दिशा की पहचान सूर्य के उगने से की जाती है सूर्य के उगने की दिशा पूर्व है तथा इसके विपरीत जिस दिशा में सूर्य छिपता है उस दिशा को पश्चिम कहा जाता है। इसके अतिरिक्त जब वर्तमान समय से पहले की बात की जाए तब पूर्व शब्द का प्रयोग किया जाता है जैसे: पूर्व राष्ट्रपति; वर्तमान राष्ट्रपति से पहले जो व्यक्ति इस पद का सम्मान बढ़ा चुके हैं उन्हें पूर्व राष्ट्रपति कहा जाता है; पूर्व का हिन्दी में अर्थ होता है सूर्योदय दिशा या वर्तमान समय से पहले का; सभी दिशाओं में पूर्व दिशा का सर्वाधिक महत्व है क्योंकि इस दिशा से सूर्य उदय होता है जो कि अन्य दिशाओं का ज्ञान करवाता है