कोई भी ऐसा जो नेतृत्व करे या किसी भी क्रिया में सबसे आगे हो विनायक कहलाता है। सरल शब्दों में रास्ता दिखाने वाले को विनायक कहा जाता है जिसके आदर्शों का पालन किया जाता है तथा जिसके मार्ग दर्शन से जीवन धन्य हो जाता है व व्यक्ति को सुखों की प्राप्ति होती है विनायक कहलाता है। विनायक शब्द हिन्दू देवता “गणेश” का एक अन्य नाम भी है। विनायक का अर्थ तथा प्रयायवाची हैं: नायक/ नेतृत्वकर्ता/ गणेश/ नेता इत्यादि इसके अतिरिक्त बाधा या विघ्न (किसी क्रिया में पड़ने वाली अड़चन) को भी विनायक का पर्याय माना जाता है।