किसी वस्तु के तीनों या सभी विस्तारों में से वह विस्तार जो सर्वाधिक होता है उस वस्तु की लम्बाई कहलाता है जैसे किसी आयताकार में लंबा विस्तार लंबाई व चौड़ा विस्तार चौड़ाई के नाम से जाना जाता है। किसी वस्तु का विस्तार लंबाई तभी कहलाएगा जब वह भूमि या आधार के समानांतर हो या कुछ ही कोण को प्राप्त किए हुए हो क्योंकि भूमि या आधार से 90 डिग्री कोण पर हुए विस्तार को उंचाई कहा जाता है।