कोई भी एसी वस्तु, पदार्थ या दृश्य जो मन को एक सुखद अनुभव दे तथा आँखों को अच्छा लगे सुन्दर कहलाता है। यह एक प्रकार की विशेषता या गुण है जो सुरूपता के कारण बनता है तथा दर्शक को आकर्षित करता है। उदाहरण: पहाड़ों का सुन्दर दृश्य वहां आने वाले पर्यटकों को मोहित कर रहा था (इस उदाहरण में सुन्दरता पहाड़ का एक गुण है जो उसका महत्व बढ़ा रहा है) अन्य शब्दों में कहा जाए तो देखने योग्य वह नज़ारा जो दिल में अच्छे अनुभव उत्पन्न करने सुन्दर कहलाता है। यह गुण संजीव-निर्जीव दोनों में हो सकता है परन्तु शर्त ये है कि वह अदृश्य ना हो जैसे कि हवा अदृश्य है तथा उसे सुन्दर शब्द से संबोधित नही किया जा सकता।