एक क्रिया जिसमें एक वस्तु को दूसरी वस्तु में समिल्लित किया जाता है या जोड़ा जाता है मिलाना कहलाती है। यह शब्द एकत्रित करना या अलग-अलग चीजों को एक दुसरे से सटाना जैसी क्रियाओं को एक नाम देता है। जैसे: दुर्लभ जड़ी-बूटियों को एक दुसरे से निश्चित मात्रा में मिलाने पर बनी औषधि रोग दूर करने में लाभदायक सिद्ध होती हैं।