बकवास कोई भी ऐसी बड़बड़ाहट
होती है जिसके कहने या बोलने का कोई कारण नहीं होता और ना ही इसका कोई अर्थ होता
है। जैसे किसी भी मुद्दे पर ऐसी बहस करना जिसका उस मुद्दे विशेष से दूर दूर तक कोई
सबंध ना हो को बकवास कहा जाता है। जब कोई भी व्यक्ति बिना किसी कारण के या बिना
किसी बात के बोल रहा हो जिसका सुनने वाले की सहनशीलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा
हो तब ऐसी बात को बकवास कहा जाता है।
अन्य शब्दों में कोई भी ऐसी
निरुपयोगी जानकारी जो कचरे के ढेर की तरह हो अर्थात जिसका कोई अर्थ ना हो व किसी
भी प्रकार से उपयोग के योग्य ना हो को बकवास कहा जाता है। इस प्रकार की जानकारी
सामान्यत: मनगढ़ंत होती है यह एक मूर्ख व्यक्ति के मष्तिष्क का वह शैतानी व्यवहार
होता है जिस का उद्देश्य श्रोता का समय नष्ट करना या उसे परेशान करना होता है इस
उद्देश्य से की गई बक-बक का किसी भी प्रकार से उपयोग कर पाना संभव नही होता इस कारण
बकवास को निर्मूल्य व निराधार करार दिया जाता है। बकवास को अंग्रेजी में रबिश (Rubbish)
कहा जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें